Search

तिहाड़ जेल में कैदियों ने की सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, पहले खुद को किया घायल, फिर फंदे पर लटके

New Delhi : तिहाड़ जेल में सामूहिक आत्महत्या करने की कोशिश की गयी है. जेल में बंद कैदियों ने पहले किसी नुकीली चीज से खुद को घायल किया फिर फंदे से लटक का प्रयास किया. लेकिन कई मामले की जानकारी जेल स्टाफ को मिली. जिसके बाद सभी को बचा लिया गया. घायल कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसे भी पढ़ें - सूरत">https://lagatar.in/surat-gas-leak-near-printing-mill-death-of-4-workers-condition-of-25-critical/">सूरत

: प्रिंटिंग मिल के पास गैस रिसाव, 4 कर्मी की मौत, 25 की हालत गंभीर

सभी कैदी तिहाड़ जेल के नंबर-3  में बंद थे

सूत्रों के मुताबिक यह घटना तिहाड़ जेल के नंबर-3 की है. जहां बीते मंगलवार को पांच कैदियों ने खुदकुशी करने का प्रयास किया है. पांचों कैदियों ने तेज धारदार चीज से खुद को घायल किया और अपने वार्ड में ही फंदे से लटके की कोशिश की.  मामले की जानकारी मिलते ही जेल स्टाफ ने शोर मचाया. जिसके बाद कैदियों के वार्डों को खोला गया. सभी को फंदे से नीचे उतारा गया. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-6-january-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।6 जनवरी।पाकुड़ हादसे पर PM,CM का शोक।RIMS में कोरोना विस्फोट।राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा।PM की सुरक्षा में चूक,चन्नी की सफाई।समेत कई खबरें और वीडियो

एक कैदी की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे डीडीयू अस्पताल ले जाया गया

जेल स्टाफ ने घटना की जानकारी जेल  के आला अफसरों को दी. जिसके बाद आला अफसर मौके पर पहुंचे और कैदियों को जेल के अंदर बड़े अस्पताल में भर्ती कराया. पांचों कैदियों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिसे डीडीयू अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूत्रों के अनुसार जेल में एक साथ पांच लोगों ने आत्महत्या करने की कोशिश पहली बार हुई है. इसे भी पढ़ें -एक">https://lagatar.in/more-than-75-thousand-infected-found-in-a-day-country-on-the-path-of-lockdown/">एक

दिन में 75 हजार से अधिक संक्रमित मिले, लॉकडाउन की राह पर देश?

सभी कैदियों की काउंसलिंग की जायेगी

घटना के बारे में तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने कहा कि कैदियों के घायलल होने की जानकारी है. मगर सामूहिक रूप से आत्महत्या की कोशिश करने की जानकारी उन्हें नहीं है. सूत्रों के मुताबिक सभी कैदियों की काउंसलिंग की जायेगी, ताकि भविष्य में वह इस तरह के कदम न उठाएं. कैदियों के जेल में रहते हुए इतिहास के बारे में भी पता लगाया जाएगा कि क्या उन में किसी ने या कई ने ऐसी कोशिश पहले भी की है इसे भी पढ़ें -धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-3647-people-were-investigated-121-corona-infected/">धनबाद:

3647 लोगों की हुई जांच, 223 कोरोना संक्रमित [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp