कई महीनों से स्कूल खुलवाने को लेकर प्रयासरत था एसोसिएशन
मालूम हो कि पिछले कई महीनों से एसोसिएशन स्कूलों को खुलवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा था. राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे के नेतृत्व में पासावा स्कूलों को खुलवाने और निजी विद्यालय से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर और प्रयासरत था. इसे भी पढ़े : आजादी">https://lagatar.in/bjps-budget-discussion-experts-said-not-an-election-self-reliant-india-and-budget-increase-employment/">आजादीके 100 साल बाद के भारत की परिकल्पना पर आधारित है बजट- बाबूलाल मरांडी
एसोसिएशन ने सरकार के समक्ष समस्याओं को रखा
एसोसिएशन ने समय-समय पर स्कूल, शिक्षण संस्थानों और बच्चों से जुड़ी समस्याओं का ज्ञापन सरकार के समक्ष रखा. एसोसिएशन ने ई-मेल, टि्वटर, समाचार पत्र और सोशल मीडिया के जरिये सरकार को हर समय इन समस्याओं से अवगत कराया. जिसका परिणाम आज देखने को मिला है.हर मुद्दे को उठता रहा है एसोसिएशन
एसोसिएश ने आलोक दूबे के नेतृत्व में मंत्रियों से मिलकर हर संभव प्रयास करते रहे. चाहे स्कूल खोलने, स्कूलों में कार्यरत शिक्षक और सहायक कर्मियों को आर्थिक सहयोग देने की बात हो या फिर विद्यालय भवनों के किराए, बसों के ईएमआई, टैक्स, बिजली बिल इत्यादि हो. एसोसिएशन हर मुद्दे को उठता रहा है. यही नहीं एसोसिएशन कोविड-19 की शुरुआती दौर से ही सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर हमेशा सहयोग करता रहा है. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/on-budget-2022-rahul-gandhi-termed-the-modi-governments-zero-budget-middle-class-poor-farmers-hands-empty/">Budget 2022 को राहुल गांधी ने मोदी सरकार का जीरो बजट करार दिया, कहा, मिडिल क्लास, गरीबों, किसानों के हाथ खाली
प्रदेश सचिव ने ऊपरी कक्षाओं को खोलने का किया आग्रह
एसोसिएशन के प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने बताया कि राज्य के सभी निजी विद्यालय संचालक सरकार के द्वारा जारी किये गये निर्देश और गाइडलाइंस का पालन करते हुए विद्यालयों को संचालित करेंगे. साथ ही तौफीक हुसैन ने सरकार से आग्रह किया कि राँची, चतरा, धनबाद, बोकारो, सिमडेगा, सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम में भी आंगनबाड़ी से लेकर ऊपरी कक्षाओं को संचालित करने की अनुमति दी जाये.एसोसिएशन ने अपने सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया
एसोसिएशन ने इस सफल प्रयास और हमेशा सहयोग करने के लिए अपने प्रदेश पदाधिकारी लाल किशोर नाथ शहदेव, राजेश कुमार गुप्ता, विपिन कुमार, नीरज सहाय अनिल कुमार, अरविंद कुमार मुमताज आलम समेत अन्य लोगों को हार्दिक बधाई और धन्यवाद दिया. इसे भी पढ़े : बजट">https://lagatar.in/budget-2022-80-lakh-pm-awas-yojana-houses-will-be-built-400-vande-bharat-trains-in-three-years/">बजट2022 : 80 लाख पीएम आवास योजना के मकान बनेंगे, 400 वंदेभारत ट्रेनें,3.8 करोड़ आवास हर घर नल से… जल योजना से जुड़ेंगे [wpse_comments_template]

Leave a Comment