Search

Filmfare Marathi Awards 2025 में फिल्म ‘पानी’ की ऐतिहासिक जीत, प्रियंका चोपड़ा ने जताई खुशी

Lagatar desk : प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स द्वारा निर्मित मराठी फिल्म 'पानी' ने फिल्मफेयर मराठी अवॉर्ड्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 प्रमुख श्रेणियों में जीत दर्ज की है. फिल्म को कुल 18 कैटेगरीज में नामांकन मिला था, जिनमें से बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स इस फिल्म ने अपने नाम किए.

 

 

 

निर्देशक अदिनाथ कोठारे ने जताया आभार


फिल्म के निर्देशक अदिनाथ एम. कोठारे ने अवॉर्ड स्वीकार करते हुए कहा पानी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी थी. हमारा उद्देश्य जल संकट जैसे गंभीर मुद्दे को लोगों तक पहुंचाना था. इन अवॉर्ड्स ने हमारी मेहनत और मकसद को मान्यता दी है.

 

प्रियंका चोपड़ा ने साझा की खुशी


फिल्म की सफलता पर प्रियंका चोपड़ा, जो कि इस फिल्म की निर्माता भी हैं, उन्होंने एक इमोशनल वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा ‘पानी’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि हमारे दिल के बेहद करीब एक मिशन है. इतने सारे अवॉर्ड्स जीतना वास्तव में गर्व की बात है. मैं पूरी टीम को दिल से बधाई देती हूं.

 

प्रियंका ने अपनी मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें वे अवॉर्ड्स के साथ पोज़ देते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा -इस टीम पर मुझे गर्व है. आपने बिना रुके मेहनत की और जल संकट जैसे संवेदनशील विषय को कला के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया.

 

‘पानी’ की संवेदनशील और सशक्त कहानी


फिल्म ‘पानी’ की कहानी महाराष्ट्र के एक सूखा प्रभावित गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म का मुख्य किरदार हनुमंत केंद्रे जल संकट से जूझते ग्रामीण जीवन की परेशानियों को उजागर करता है. इस फिल्म के ज़रिए जल संरक्षण और सामाजिक जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया है.

 

 

Follow us on WhatsApp