Aditya Kumar Garhwa: गढ़वा के बंशीधर नगर में भाजपा ने पदयात्रा निकाला. प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत भाजपा ने श्री बंशीधर नगर के मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क की अध्यक्षता में पदयात्रा निकाला. पानी, बिजली और अन्य समस्याओं को लेकर राज्य सरकार के विरोध में पदयात्रा निकाला गया. पदयात्रा बस स्टैंड से लेकर भवनाथपुर मोड़ होते हुए कचहरी परिसर मे आकर समाप्त हुआ. पदयात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए. विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि बंशीधर अनुमंडल मुख्यालय सहित पूरे राज्य में बिजली पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. सरकार पूरी तरह से नाकाम हो गई है. पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि सरकार राज्य वासियों को बिजली पानी भी नहीं दे पा रही है. सरकार सिर्फ महंगी गाड़ियां में घूमना चाहती है. जनता की परेशानियों से उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जब से सरकार बनी है तब से समस्याएं बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड को बिजली कम से कम 2400 मेगा वाट मिलना चाहिए. लेकिन मिलता कितना है 1200 मेगावाट. उत्पादन होता है 4600. सारी बिजली पंजाब, हरियाणा और दिल्ली को बेच दी जा रही है. सरकार लगातार बेच रही है. राज्य अंधेरे में हैं और दूसरे राज्य के लोग उजाले में. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-we-removed-afspa-from-many-areas-of-north-east-no-bombs-and-bullets-now-the-applause-reverberates/">पीएम
मोदी ने कहा, हमने नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया, यहां बम-गोलियां नहीं, अब तालियां गूंजती हैं इसके बाद मंडल अध्यक्ष ने अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार को उपायुक्त के नाम 5 सूत्री मांग पत्र ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही. बंशीधर नगर अनुमंडल के नगरीय क्षेत्र में बहुत से वार्ड में गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या शुरू हो गई है. इसलिए पानी की किल्लत दूर करने के लिए प्रत्येक वार्ड में पानी के टैंकर व्यवस्था की जाए. इसे भी पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद">https://lagatar.in/jaish-e-mohammeds-threat-cm-mann-will-blow-up-religious-places-including-governor-police-on-high-alert/">जैश-ए-मोहम्मद
की धमकी : सीएम मान, राज्यपाल समेत धार्मिक स्थानों को बम से उड़ा देंगे, हाई अलर्ट पर पुलिस [wpse_comments_template]
जब से सरकार बनी है तब से समस्याएं बढ़ गई हैं : शशिभूषण मेहता

Leave a Comment