Lagatar desk : हैरी पॉटर' अब एक बार फिर पर्दे पर लौट रहा है. इस बार टीवी सीरीज के रूप में. एचबीओ मैक्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि 'हैरी पॉटर' टीवी सीरीज का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है, और इसके साथ ही नए हैरी पॉटर की पहली झलक भी सामने आ गई है.हाल ही में एचबीओ मैक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डोमिनिक मैकलॉघलिन की एक तस्वीर शेयर की, जो अब नए हैरी पॉटर की भूमिका निभाएंगे.तस्वीर में डोमिनिक, हॉगवर्ट्स की ड्रेस और गोल चश्मे में नजर आ रहे हैं - बिल्कुल उस क्लासिक लुक में.
कैप्शन में लिखा गया - प्रथम वर्ष के छात्रों, आगे बढ़ो
तस्वीर में डोमिनिक के हाथ में एक क्लैपबोर्ड भी दिखाई दे रहा है, जो सीरीज के शूटिंग शुरू होने की पुष्टि करता है. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया प्रथम वर्ष के छात्रों, आगे बढ़ो. एचबीओ ओरिजिनल 'हैरी पॉटर' सीरीज का अब प्रोडक्शन शुरू हो रहा है.
फैंस को पसंद आया डोमिनिक का फर्स्ट लुक
सोशल मीडिया पर तस्वीर आते ही फैंस ने उत्साह जताना शुरू कर दिया. एक यूज़र ने लिखा, हैरी के रूप में आप शानदार लग रहे हैं .दूसरे ने लिखा, बधाई हो छोटे हैरी, सब नफरत करने वालों से खुद को बचाकर रखो. एक फैन ने लिखा, अपनी तरफ से बेस्ट देना, छोटे हैरी.वहीं किसी ने कहा, वह सच में हैरी की तरह दिखता है, मैं बहुत खुश हूं
सीरीज में ये कलाकार निभाएंगे अहम भूमिकाएं
इस बहुप्रतीक्षित टीवी सीरीज में कई नए चेहरों को देखा जाएगा .डोमिनिक मैकलॉघलिन -हैरी पॉटर,एलेस्टेयर स्टाउट - रॉन वीसली,अरबेला स्टैंटन - हर्माइनी ग्रेंजर ,जॉन लिथगो - प्रोफेसर डंबलडोर ,जेनेट मैकटियर -प्रोफेसर मैकगोनागल ,पापा एसीडू - प्रोफेसर स्नैपनिक फ्रॉस्ट - हैग्रिड .इसके अलावा ल्यूक थालोन और पॉल व्हाइटहाउस भी सीरीज का हिस्सा होंगे.
जे.के. रोलिंग निभा रही हैं निर्माता की भूमिका
'हैरी पॉटर' किताबों की लेखिका जे.के. रोलिंग इस टीवी सीरीज में कार्यकारी निर्माता के रूप में जुड़ी हैं. उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह सीरीज उनकी किताबों के साथ पूर्ण न्याय करेगी.