Maithon : कोटपा एक्ट के तहत जिला प्रशासन द्वारा लागू की गई निषेधाज्ञा का कुमारधुबी सहित आसपास के इलाकों में खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कुमारधुबी बाजार में स्थित कुमारधुबी उच्च विद्यालय है, जहां विद्यालय के मुख्य द्वार पर फुटपाथ दुकानदारों ने अपनी दुकान लगा रखी है. शिक्षण संस्थानों के सौ गज के दायरे की बात तो छोड़िए, यहां 25-30 गज के दायरे में नशीले पदार्थों की बिक्री खुलेआम की जा रही है, जो विद्यार्थियों का जीवन बर्बाद कर रहा है. यहां के लोगों से बात करने पर बताया गया कि नशीले पदार्थों की बिक्री तो होती ही है, यहां छात्रों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रोजाना फुटपाथ दुकानदार मुख्य द्वार पर दुकान लगा देते हैं. लोगों ने बताया कि स्कूल के आसपास गुटखा, सिगरेट, गांजा सहित अवैध रूप से शराब की भी बिक्री होती है.जिनके ऊपर नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की जिम्मेदारी है, उन्हीं के संरक्षण में नशीले पदार्थों की बिक्री होती है.ऐसी स्थिति में इस पर रोक कौन लगाएगा. यह हाल सिर्फ केवल कुमारधुबी उच्च विद्यालय का ही नहीं है, बल्कि क्षेत्र के शिवलीबाड़ी मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय चाचपोटारी सहित कई स्कूल हैं, जहां सौ गज के दायरे में गुटखा, सिगरेट सहित अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री खुलेआम हो रही है.
इसे भी पढ़ें- साकची पुलिस ने तीन बाइक चोरों को भेजा जेल, 14 बाइक बरामद
Leave a Reply