Search

सिल्ली में बाघ पकड़ने के लिए निषेधाज्ञा लागू, गांव में खौफ का माहौल

Ranchi :  सिल्ली के कोचो पंचायत के मारदू गांव स्थित पूरण चंद महतो के घर में आज सुबह एक बाघ घुस गया है. बाघ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है. लेकिन बाघ को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी है, जिससे रेस्क्यू में दिक्कत हो रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा (धारा 163) लागू कर दी है, जो आज रात 9 बजे तक लागू रहेगी.  

इन बातों पर लगी रोक:

  • 5 या उससे ज्यादा लोग एक जगह नहीं जुट सकते (सरकारी ड्यूटी और शव यात्रा को छोड़कर)
  • लाउडस्पीकर या कोई भी तेज आवाज वाला यंत्र नहीं बजाया जा सकता
  • कोई भी बंदूक, रिवॉल्वर, बम जैसे हथियार लेकर नहीं चल सकता
  • लाठी, डंडा, तीर-धनुष, भाला जैसी चीजें भी ले जाना मना है
  • किसी तरह की बैठक या सभा नहीं की जा सकती

Uploaded Image

बकरी निकालने के दौरान घर में घुस आया बाघ 

बता दें कि जब गांव के एक ग्रामीण पुरंदर महतो आज बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे अपने घर से बकरियों को बाहर निकाल रहे थे. उसी समय एक बड़ा जानवर अचानक उनके घर में घुसा और गलियारा नुमा जगह पर जाकर बैठ गया. जिस घर में जानवर घुसा है, उसमें दो छोटी बच्चियां सो रही थीं. चौंकाने वाली बात यह है कि जानवर ने बच्चियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. ग्रामीणों की मदद से बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और  फिर घर को बाहर से बंद कर दिया गया है. 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp