Search

संपत्ति विवाद : HC ने संजय कपूर की पत्नी प्रिया को एक महीने में जवाब देने का दिया निर्देश

Lagatar desk:  एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के दिवंगत पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर की लगभग 30,000 करोड़ की संपत्ति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर को दो हफ्तों के भीतर उनकी सारी चल-अचल संपत्तियों का पूरा ब्योरा देने का आदेश दिया है.

 

करिश्मा कपूर के बच्चों ने लगाए गंभीर आरोप

करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा कपूर और कियान राज कपूर ने अपनी सौतेली मां प्रिया कपूर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संजय कपूर की वसीयत में छेड़छाड़ की है और उन्हें संपत्ति से वंचित करने की कोशिश की है.बच्चों का दावा है कि- वसीयत पूरी तरह फर्जी और संदिग्ध है.उनके पिता ने कभी वसीयत का ज़िक्र नहीं किया था.प्रिया कपूर ने वसीयत की जानकारी सात हफ्तों तक छुपाई.उन्होंने कोर्ट से यह मांग भी की है कि जब तक मामला सुलझ न जाए, संपत्तियों को फ्रीज कर दिया जाए.

 

प्रिया कपूर का जवाब

प्रिया कपूर ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि करिश्मा के बच्चों को पहले ही ट्रस्ट के जरिए 1,900 करोड़ की संपत्ति दी जा चुकी है. उनका कहना है कि बच्चों को संपत्ति से वंचित नहीं किया गया है.

 

कोर्ट ने जताई सख्ती

दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रिया कपूर को दो सप्ताह के भीतर विस्तृत जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने करिश्मा कपूर के बच्चों की याचिका को भी संज्ञान में लिया है.

 

अचानक हुई थी संजय कपूर की मौत

संजय कपूर का निधन 12 जून 2025 को लंदन में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. उनके अचानक निधन के बाद से ही संपत्ति को लेकर परिवार में कानूनी विवाद शुरू हो गया.

 

अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को

इस मामले की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर 2025 को दिल्ली हाईकोर्ट में होगी. तब तक कोर्ट ने प्रिया कपूर को पूरी संपत्ति का ब्यौरा सौंपने का निर्देश दिया है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp