Search

पलामू सेंट्रल जेल के विस्तार के लिए भेजा गया प्रस्ताव, लागत होगी 31 करोड़

Medininagar (Palamu): जेल की सुरक्षा अहम होती है. इसके साथ ही कैदियों की क्षमता के अनुसार जेल में व्यवस्था की जाती है. लेकिन पलामू सेंट्रल जेल में क्षमता से अधिक कैदी हैं. इसे लेकर जेल प्रशासन भी सजग है. इसके लिए जेल का विस्तार किया जाना जरूरी है. इस मामले पर जेल सुपरिटेंडेंट जितेंद्र कुमार ने बताया कि पलामू सेंट्रल जेल में कैदियों के रखने की क्षमता 705 है. लेकिन यहां वर्तमान में 1095 कैदी हैं. इस कारण सुरक्षाकर्मियों पर काम का दबाव बढ़ा हुआ है. कोविड को लेकर डेढ़ सौ कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया है. इसे भी पढ़ें-  अयोध्या">https://lagatar.in/after-ayodhya-verdict-commissioner-mayor-mla-all-bought-land-yogi-ordered-investigation/">अयोध्या

फैसले के बाद कमिश्नर, मेयर, विधायक सबने खरीदी जमीन, योगी ने जांच के आदेश दिये, कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा         

हुसैनाबाद में भी जेल बनाने की प्रक्रिया शुरू

उन्होंने बताया कि 31 करोड़ की लागत से जेल विस्तारीकरण के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है. प्रस्ताव पास होने के बाद भवन बनने पर 300 और कैदियो को रखने की क्षमता बढ़ जाएगी. कहा कि हुसैनाबाद में भी जेल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहां पर जेल बन जाने के बाद सेंट्रल जेल पर दबाव कम हो जाएगा. बताया कि 7 साल से कम सजा पाने वाले कैदियों को बेल पर छोड़ दिया गया है. 35 कैदियों  को पैरोल पर छोड़ा गया है. कोविड को लेकर पिछले साल दो बार और इस साल भी दो बार सभी कैदियों का कोरोना जांच किया गया है. जेल प्रशासन कोरोना को लेकर सजग है. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-cow-can-be-a-crime-for-some-people-for-us-cow-is-mother-it-is-worshipable/">पीएम

मोदी ने वाराणसी में कहा, गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए माता है, पूजनीय है, सपा-बसपा पर बरसे         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp