Search

संविधान व लोकतंत्र की रक्षा ही हमारी पहचानः कांग्रेस

Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन शनिवार को नामकुम बगीचा में हुआ. इसका उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने किया.

 

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो ने कहा कि सेवा दल केवल संगठन नहीं, बल्कि त्याग, तपस्या और बलिदान का ज्वलंत प्रतीक है. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने राष्ट्र के लिए प्राणों का बलिदान दिया. सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद का त्याग कर देशहित को सर्वोपरि रखा.

 

राहुल गांधी ने 4,000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा से पूरे देश को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य किया. यही कांग्रेस की परंपरा है – सेवा, त्याग और बलिदान.

 

सेवा दल के कार्यकर्ता देशभक्ति, अनुशासन, सामाजिक सेवा, गरीब-वंचितों की मदद, युवाओं को जोड़ने, सांप्रदायिक सौहार्द और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

 

हर वर्ग की भलाई की है कांग्रेस की राजनीति

 

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सेवा दल का मतलब ही सेवा है. कांग्रेस की राजनीति जाति-धर्म में बांटने की नहीं, बल्कि हर वर्ग की भलाई की है. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और आरएसएस जैसे संगठन समाज को बांटने का काम करते हैं, जबकि कांग्रेस सेवा दल समाज को जोड़ने का काम करता है.

 

झारखंड अपार प्राकृतिक संपदा से समृद्ध है, लेकिन बीजेपी सरकारों ने कभी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में ईमानदारी से काम नहीं किया. आज हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार संकल्प के साथ गांव-गांव तक विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

 

प्रशिक्षण शिविर में देवेंद्र शर्मा, पवन चौधरी, डॉ अनिल, फादर टॉम कबीला, तारामणि साहू सहित सभी जिलों से आए कांग्रेस सेवा दल के स्वयंसेवकों ने भाग लिया और समाज एवं राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp