जेपीएसपी पर सेटिंग-गेटिंग करने का आरोप
अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि सेंटर जंगल झाड़ में दिया गया था. जहां आवागमन की सुविधा नहीं थी और सवाल भी आउट ऑफ सिलेबस थे. अभ्यर्थियों ने कहा कि जेपीएससी में पूरी तरह सेटिंग गेटिंग हुई है. इसे भी पढ़ें-चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-samir-mahanti-laid-the-foundation-stone-of-39-schemes-approved-from-mla-fund/">चाकुलिया: विधायक निधि से स्वीकृत 39 योजनाओं का समीर महंती ने किया शिलान्यास
15 नवंबर को बापू वाटिका के समक्ष होगा जोरदार प्रदर्शन
अभ्यर्थियों का कहना है कि लगातार 11 दिनों से सरकार से हम गुहार लगा रहे हैं. लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा. इसी के साथ आंदोलन के बारे में आगे बताते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि अब इस आंदोलन को अलग स्वरूप देने जा रहे हैं. 15 नवंबर यानी जिस दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. और राज्य की स्थापना दिवस है. उसी दिन बापू वाटिका के समक्ष जेपीएससी अभ्यर्थी विशाल प्रदर्शन करेंगे, और इस प्रदर्शन के बाद भी अगर 7वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द नहीं होती तो दूसरे दिन यानी कि 16 नवंबर को जेपीएससी मुख्यालय को पूरी तरह घेरकर चक्का किया जाएगा.परीक्षा रद्द करने की लड़ाई नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ है लड़ाई
अभ्यर्थियों ने कहा कि यह लड़ाई महज सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है. यह आर-पार की लड़ाई है और यह जेपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन है. इसे भी पढ़ें-वैश्विक">https://lagatar.in/despite-appeals-from-global-and-regional-forces-the-path-of-taliban-is-not-changing/">वैश्विकऔर क्षेत्रीय ताकतों की अपील के बावजूद तालिबान का रास्ता नहीं बदल रहा [wpse_comments_template]
Leave a Comment