Search

तेलंगानाः निजामाबाद में शिवाजी की प्रतिमा स्थापित करने पर विरोध, तनाव के बाद धारा 144 लागू

Hyderabad: तेलंगाना के निजामाबाद जिले के बोधन टाउन में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर तनाव का माहौल है. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. पीटीआई के मुताबिक, दो समूहों ने विरोध किया और एक दूसरे पर पथराव किया. निजामाबाद के पुलिस आयुक्त केआर नागराजू ने कहा, "एक प्रक्रिया है जिसका पालन करना होता है और कलेक्टर से अनुमति लेनी होती है."

शनिवार रात लगायी गई थी प्रतिमा

नागराजू ने आगे कहा, "शिवाजी की प्रतिमा को रात में लाया गया था जिसके कारण हंगामा हुआ. विभिन्न समूह सड़कों पर उतर आए और कहा कि उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है और पथराव शुरू कर दिया है." उन्होंने कहा, "जवाब में, हमें लाठीचार्ज की शरण लेनी पड़ी और धारा 144 लागू कर दी गई है." भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए. पथराव में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया. इसे भी पढ़ें-हिंदुस्तान">https://lagatar.in/hindustan-unilever-product-prices-increased-by-up-to-20-percent-from-toothpaste-to-cosmetics-expensive/">हिंदुस्तान

यूनिलीवर प्रोडक्ट के दाम 20 प्रतिशत तक बढ़े, टूथपेस्ट से लेकर सौंदर्य प्रसाधन महंगे

इलाके में लगायी गई धारा 144

पुलिस के मुताबिक छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति एक गुट ने लगाई थी, जिसका दूसरे गुट ने विरोध किया था. इसके चलते विरोध प्रदर्शन और पथराव हुआ. सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस पिकेट स्थापित कर दी गई है और एहतियातन गिरफ्तारियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिमा स्थापित करने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई.

बीजेपी सांसद ने क्या कहा

इस बीच, भाजपा नेता और निजामाबाद से पार्टी सांसद धर्मपुरी अरविंद ने कहा कि बोधन नगर परिषद ने मूर्ति के लिए प्रस्ताव पारित किया था और आरोप लगाया कि टीआरएस और एआईएमआईएम के गुंडे शहर में हंगामा और तनाव पैदा कर रहे हैं. उन्होंने सत्तारूढ़ टीआरएस पार्षद पर बोधन शहर की कानून व्यवस्था को बाधित करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया. इसे भी पढ़ें-सत्ता">https://lagatar.in/drunk-in-power-sisai-mla-of-jmm-forgot-the-dignity-of-language-file-a-case-deepak-prakash/">सत्ता

के नशे में चूर जेएमएम के सिसई विधायक भाषा की मर्यादा भूल गए, दर्ज हो मुकदमा: दीपक प्रकाश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp