Search

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के खिलाफ निकाला विरोध मार्च, किया पुतला दहन

Ranchi: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गृह राज्यमंत्री के पुत्र के वाहन से कुचल कर कई किसानों की मौत के खिलाफ रांची में प्रदर्शन किया गया. यह विरोध-प्रदर्शन वाम दलों सहित अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों और विभिन्न जनसंगठनों की ओर से किया गया. अल्बर्ट एक्का चौक पर भाजपा सरकार का पुतला फूंक आक्रोश का इजहार किया. मौके पर नेताओं ने आरोप लगाया कि किसानों की सुनियोजित तरीके से हत्या की गयी है. इस अवसर पर आयोजित सभा में मांग की गयी कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त किया जाय. घटना के मुख्य आरोपी मंत्री, पुत्र और उसके साथियों पर 302 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए. साथ ही मांग की गयी कि इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में उत्तर प्रदेश से बाहर की जाय. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-eight-cyber-criminals-arrested-for-cheating-8-mobile-phones-15-sim-cards-and-four-atm-cards-recovered/">देवघर

: ठगी करने वाले आठ साइबर अपराधकर्मी गिरफ्तार, 8 मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड और चार एटीएम कार्ड बरामद

ये रहे शामिल

इस विरोध कार्रवाई में एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तापसी परिहार, रामपरी, सीपीआई के अजय सिंह, सीपीएम के प्रकाश विप्लव, सुखनाथ लोहरा, प्रफुल्ल लिंडा, भाकपा (माले) के जनार्दन प्रसाद, शुभेंदु सेन, भुवनेश्वर केवट, सीटू के अनिर्वान बोस, एस. के. राय, एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के मिंटू पासवान, स्वरूप कुमार, श्यामल मांझी, ज्युलिस फ्युचिक,एआइएसएफ के मेहुल मृगेंद्र, किसान सभा के प्रमोद साहू, विरेंद्र कुमार एआइपीएफ के नदीम खान, वाल्टर केलेंडुला,मेवा लकड़ा, भीम साहू, जन संस्कृति मंच के अनिल अंशुमन आइसा की नौरीन एपवा की नंदिता भट्टाचार्य, शांति सेन समेत दर्जनों लोग शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp