Search

पीटीपीएस कॉलेज बनेगा अस्थाई आइसोलेशन सेंटर, 100 बेड की होगी सुविधा

Ramgarh : पीटीपीएस">http://www.ptpscollege.org/">पीटीपीएस

कॉलेज पतरातू को अस्थाई आइसोलेशन सेंटर बनाया जायेगा. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर और पीवीयूएनएल प्रबंधन के सहयोग से यहां 100 बेड की सुविधा होगी. आइसोलेशन सेंटर में ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की सुविधा भी उपलब्ध होगी. पीवीयूएनएल प्रबंधन द्वारा जल्द ही इसकी शुरूआत की जायेगी.

पतरातू बीडीओ ने इस पहल की सराहना की

अंबा प्रसाद और पीवीयूएनएल के प्रबंधन में बहुत दिनों पहले से ही बात चल रही थी. इस सार्थक पहल का परिणाम आज देखने को मिल रहा है. पतरातू प्रखंड के बीडीओ देवदत्त पाठक ने अंबा प्रसाद के पहल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह काफी सराहनीय है. उनके प्रयासों के कारण आज पीटीपीएस कॉलेज में कोरोना संक्रमितों के लिए 100 बेड की व्यवस्था होगी.

क्षेत्रवासियों को मिलेगा फायदा

इसके क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं पीवीयूएनएल के महाप्रबंधक ने बताया कि कोरोना से जूझ रहे लोगों को काफी सहूलियत होगी. सभी लोग आइसोलेशन सेंटर का लाभ उठा सकेंगे. प्रबंधक ने अंबा प्रसाद को जनहित कार्यो सहयोग देने को कहा.साथ ही विधायक अंबा प्रसाद के सौजन्य से क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसलिए अनाज वितरण और मास्क वितरण किया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp