Search

रांची जिले में जनता दरबार, लोगों की समस्याएं मौके पर ही हल हुई

Ranchi : रांची जिले के अलग-अलग अंचलों में मंगलवार को जनता दरबार लगा, जिसमें लोगों की कई तरह की समस्याएं मौके पर ही हल कर दी गईं. इसमें प्रमाण पत्र बनवाने, पंजी-2 में सुधार, पेंशन, भूमि विवाद, मनरेगा भुगतान, कृषि ऋण माफी और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े मामले आए.

Uploaded Image

 

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर हर अंचल में अंचल अधिकारी, निरीक्षक और राजस्व कर्मी मौजूद रहे, ताकि लोगों की शिकायतें सीधे सुनी और तुरंत निपटाई जा सकें.

 

कुछ उदाहरण 

  • सोनाहातू की सुलोचना को उसी दिन जाति प्रमाण पत्र मिल गया.
  • नामकुम में कई लोगों की ऑनलाइन रसीद मौके पर जारी की गई.
  • अनगड़ा अंचल के गेतलसूद के एक व्यक्ति का पंजी-2 में तुरंत सुधार कर दिया गया.
  • जटिल मामलों को संबंधित विभागों को भेजा गया, ताकि जल्द से जल्द समाधान हो सके.

 

उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद है. इससे पारदर्शिता बढ़ती है और लोगों को समय पर योजनाओं का लाभ मिलता है. हर मंगलवार लोग अपने सभी जरूरी कागज लेकर आएं, ताकि देरी न हो.

 

साथ ही उन्होंने लोगों से बिचौलियों से बचने की अपील की – सीधे अंचल या प्रखंड कार्यालय में संपर्क करें. अगर कोई बिचौलिया दिखे तो नजदीकी थाने में या नंबर 9430328080 पर शिकायत करें.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp