Search

बिहार में आज से खुलेगा पूजा पंडालों का पट, मेला लगाने की नहीं मिली अनुमति

Patna : पूरे देश में नवरात्र काफी धूमधाम से मनाया जाता है. जिसके लेकर कई पूजा पंडालों को निर्माण किया जाता है. मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भक्त पूजा- पाठ करते है. जिसे लेकर बिहार में भी विशेष तैयारी की जाती है. लेकिन इस बार बिहार सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगायी है. जैसे पंडालों में भीड़ नहीं लगाना है. साथ ही दुर्गा पूजा में लगने वाले मेला पर भी रोक लगायी गयी है. इसे भी पढ़ें - मुंबई">https://lagatar.in/%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%9c-%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b8-ncb-%e0%a4%95/">मुंबई

 क्रूज ड्रग्स केस : NCB के  समीर वानखेड़े का आरोप, उनकी जासूसी हो रही है, दो पुलिसकर्मी करते हैं पीछा

सप्तमी के दिन खोला जायेगा पंडालों का पट 

पंडालों के निर्माण के लिए महिनों पहले से ही कलाकार तैयारी करते है. जिसके बाद नवरात्र के सप्तमी के दिन पंडालों का पट खोल दिया जाता है. श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंचे है. इस साल भी बिहार में सप्तमी के दिन पंडालों के पट खोले जायेंगे. विधि-विधान से पूजा करने के बाद वेदोक्त मंत्रोचार के साथ माता का पट खोला जाएगा. . आज देवी के सातवें स्वरूप माता कालरात्रि की पूजा भी होगी. आश्विन शुक्ल सप्तमी में माता का पट प्रात: 06:14 बजे सूर्योदय के बाद खोला जायेगा श्रद्धालुओं को माता जगदम्बा का दिव्य दर्शन सुबह से ही होने लगेगा. पत्रिका प्रवेश की पूजा भी आज ही की जायेगी. इसे भी पढ़ें -अडानी">https://lagatar.in/adani-port-issues-trade-advisory-cargo-coming-from-iran-afghanistan-and-pakistan-will-not-land-here/">अडानी

 पोर्ट ने ट्रेड एडवाइजरी जारी की, ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आने वाले कार्गो यहां नहीं उतरेंगे

चार दिनों तक माता की विशेष आराधना किया जायेगा 

पट खुलने के बाद श्रद्धालु अगले चार दिनों तक माता की विशेष आराधना करेंगे. पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं को माता का विहंगम दर्शन प्राप्त होगा. बुधवार को महाष्टमी में माता महागौरी की पूजा के साथ श्रृंगार पूजा भी किया जाएगा. इसी दिन मध्य रात्रि में महानिशा पूजा कर भक्त माता की विशेष अनुकंपा पाएंगे. वहीं महानवमी को सिद्धिदात्री माता का पूजा दुर्गा सप्तशती पाठ का समापन हो जायेगा.  नवमी के लिए कन्या पूजन किया जाएगा. आश्विन शुक्ल दशमी शुक्रवार को विजयादशमी का पर्व होगा. इसी दिन देवी की विदाई और जयंती धारण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -तेजस्वी">https://lagatar.in/tej-pratap-yadav-met-his-mother-rabri-in-the-absence-of-tejashwi-talked-for-20-minutes/">तेजस्वी

की अनुपस्थिति में तेजप्रताप यादव ने की मां राबड़ी से मुलाकात, 20 मिनट तक हुई बातचीत

पूजा पंडाल खुलने का शुभ मुहूर्त 

आज सुबह प्रात: 06:13 बजे से मध्यरात्रि 02:00 बजे तकमूल नक्षत्र सुबह से लेकर शाम 04:26 बजे तकशोभन योग सूर्योदय से दोपहर 02: 20 बजे तकअभिजित मुहूर्त दोपहर 11:13 बजे से 11:59 बजे तकगुली काल मुहूर्त दोपहर 11:36 बजे 01:03 बजे तक इसे भी पढ़ें -बिग">https://lagatar.in/these-two-contestants-of-bigg-boss-15-crossed-all-limits-did-obscene-acts-in-front-of-the-camera/">बिग

बॉस 15 के इन दो कंटेस्टेंट ने सारी हदें की पार, कैमरे के सामने की अश्लील हरकत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp