Search

2012 के  पुणे बम ब्लास्ट के आरोपी असलम शब्बीर जहागीरदार की गोली मार कर हत्या

 Mumbai : क्या भारत में भी पाकिस्तान की तरह अननोन गन मैन की इंट्री हो गयी है? यह सवाल इसलिए कि पुणे बम ब्लास्ट के आरोपी असलम शब्बीर जहागीरदार उर्फ बंटी जहागीरदार की बुधवार को गोली मार कर हत्या कर दिये जाने की खबर है. 


असलम शब्बीर 2012 के पुणे जेएम रोड सीरियल बम धमाकों में शामिल आरोपियों में से एक था. खबरों को अनुसार बुधवार दोपहर वह एक रिश्तेदार को श्रद्धांजलि देकर कब्रिस्तान से घर लौट रहा था. तभी रास्ते में दो बाइक सवार लोगों ने उसे गोली मार दी.


बता दें कि पिछले दो-तीन सालों में पाकिस्तान में भारत के वांछित कई आतंकवादियों की हत्या अज्ञात बंदूकधारियों ने कर दी है. और यह सिलसिला जारी है. भारत में इस तरह की यह पहली वारदात है.


अहिल्यानगर जिले के श्रीरामपुर के रहने वाले शब्बीर पर जर्मन हॉस्पिटल के सामने मुख्य गेट के पास दो बाइक सवार हमलावरों ने गोलियां बरसा दी. जहागीरदार उस समय अपने एक रिश्तेदार की मोपेड पर था. उसे तीन गोलियां मारी गयी.


श्रीरामपुर शहर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर नितिन देशमुख ने जानकारी दी कि उसे सीने और पेट में गोली लगी थी. उसे अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत करार दिया


 गोली मारे जाने की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी, सूत्रों के अनुसार शब्बीर को गोली मारने के दोनों आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से रात में शिर्डी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.  


जान लें कि एटीएस ने जहागीरदार को जनवरी 2013 में धमाकों के संदिग्धों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वह 2023 से जमानत पर बाहर था. उसके खिलाफ 17 एफआईआर दर्ज थी.फ्तार किया था. वह 2023 से जमानत पर बाहर था. उसके खिलाफ 17 एफआईआर दर्ज थी.


 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp