Search

पुणे-हटिया एक्सप्रेस के समय में बदलाव, अजमेर-रांची स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ी

Ranchi: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. पहली ये कि पुणे–हटिया एक्सप्रेस के समय को परिवर्तित किया गया है, जबकि दूसरी सूचना अजमेर–रांची स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाए जाने के संबंध में है.

 

पुणे–हटिया एक्सप्रेस के प्रस्थान समय में बदलाव


पुणे मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण ट्रेन संख्या 22845 पुणे–हटिया एक्सप्रेस के प्रस्थान समय में कई तिथियों पर बदलाव किया गया है.

 

यह ट्रेन निम्न तिथियों पर निर्धारित समय 10:45 बजे की जगह देरी से चलेगी

. 04 जनवरी 2026 - 1 घंटा 30 मिनट देरी, प्रस्थान 12:15 बजे

. 18 जनवरी 2026 – 2 घंटे देरी, प्रस्थान 12:45 बजे
. 21 जनवरी 2026 – 2 घंटे देरी, प्रस्थान 12:45 बजे

. 25 जनवरी 2026 – 4 घंटे देरी, प्रस्थान 14:45 बजे

इसके साथ ही अजमेर–रांची स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ा दी गई है. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेल मंत्रालय ने 09619/09620 अजमेर–रांची–अजमेर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया है.

. 09619 अजमेर–रांची स्पेशल

05 दिसंबर 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक हर शुक्रवार को अजमेर से प्रस्थान करेगी. कुल 4 ट्रिप तय की गई हैं.


. 09620 रांची–अजमेर स्पेशल

07 दिसंबर 2025 से 28 दिसंबर 2025 तक हर रविवार को रांची से चलेगी. यह भी 4 ट्रिप चलेगी.

रेलवे ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव और कोच संयोजन पहले की तरह ही रहेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp