इसे भी पढ़ें - अल्लू">https://lagatar.in/allu-arjun-has-the-most-followers-on-twitter-leaving-rajinikanth-and-chiranjeevi-behind/">अल्लू
अर्जुन के ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, रजनीकांत और चिरंजीवी को छोड़ा पीछे
मॉल का निर्माण किया जा रहा था
घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. संभावना जताया जा रहा है कि मलबे में कुछ मजदूर दबे हुए है. जिसे बचाने के लिए रेस्क्यू कार्य चलाया जा रहा है. देर रात से ही रेस्क्यू किया जा रहा है. पुणे के DCP रोहिदास पवार ने बताया कि यहां मॉल का निर्माण किया जा रहा था. जो सावधानियां लेनी चाहिए थीं वह नहीं ली गईं. जिस कारण यह हादसा हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-04-february-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।4 FEB।।रघुवर सरकार में हुई अनियमितता की ACB जांच।।JPSC की वैकेंसी अगले माह।।फिर बच निकला दिनेश गोप।।ओवैसी के काफिले पर फायरिंग,2 अरेस्ट।।समेत कई खबरें और वीडियो
लोहे के स्लैब को डालने के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हादसा लोहे के स्लैब को डालने के दौरान हुआ. जाली के सहारे ही खड़े होकर मजदूर काम कर रहे थे. तभी यह जाली 10 मजदूरों पर जा गिरी और मजदूरों के शरीर में लोहे का सरिया घुस गया. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों जाली के नीचे दबे मजदूरों को कटर की सहायता से बाहर निकाल रहे है. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. इसे भी पढ़ें - World">https://lagatar.in/world-cancer-day-doctors-of-rims-ent-department-saved-the-life-of-fourth-stage-cancer-patient-successful-operation-of-oral-cancer/">WorldCancer day: रिम्स ENT विभाग के डॉक्टरों ने चौथे स्टेज के कैंसर मरीज की बचाई जान, मुंह के कैंसर का सफल ऑपरेशन [wpse_comments_template]

Leave a Comment