Search

पंजाब : भगवंत मान आज लेंगे सीएम पद की शपथ, भगत सिंह के गांव में होगा कार्यक्रम

Punjab : पंजाब के नये सीएम के रूप में आज भगवंत मान शपथ ग्रहण करेंगे. बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे शुरू हुआ था. भगवंत मान का शपथ ग्रहण भगत सिंह के गांव खटकर कलां में होगा. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-16-february-2022-2/">सुबह

की न्यूज डायरी।।16 MAR।।12 से ऊपर के बच्चों को कोविड वैक्सीन।।करारी हार के बाद सोनिया का एक्शन।।अब SC पहुंचा हिजाब विवाद।।नाटो में शामिल नहीं होगा यूक्रेन।।समेत कई खबरें और वीडियो

मंत्रियों का शपथ ग्रहण बाद में होगा

बता दें कि भगवंत मान पंजाब के 17 वें सीएम के रुप में शपथ ग्रहण करेंगे. बुधवार को सिर्फ भगवंत मान शपथ लेंगे, बाकी मंत्रियों का शपथ ग्रहण बाद में होगा. खटकर कलां गांव में भगत सिंह मेमोरियल पर 3 मंच तैयार किये गए हैं. पहले मंच पर भगवंत मान शपथ लेंगे. दूसरे मंच पर पंजाब के नए विधायक बैठेंगे. वहीं, तीसरा मंच दिल्ली से आए आप नेताओं के लिए तैयार किया गया है. शपथ ग्रहण में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा समेत कई बड़े आप नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसे भी पढ़ें - 31">https://lagatar.in/do-this-work-before-march-31-otherwise-you-will-have-to-pay-10-thousand-fine/">31

मार्च से पहले कर लें ये काम, वरना भरना पड़ेगा 10 हजार जुर्माना

सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आयी

शपथ से पहले भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आयी है. शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां में शपथ लेगा. शहीद भगत सिंह जी की सोच पर पहरा देने के लिए मैं उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो रहा हूं. इसे भी पढ़ें - चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-madhu-became-the-president-of-chandravanshi-society-holi-meeting-ceremony-on-25/">चक्रधरपुर:

चन्द्रवंशी समाज के अध्यक्ष बने मधु, 25 को होली मिलन समारोह

शपथ ग्रहण के लिए ड्रेस कोड का ऐलान किया गया है

https://twitter.com/BhagwantMann/status/1503926299789647873

बताया जा रहा है कि आज होने वाले शपथ ग्रहण के लिए ड्रेस कोड का ऐलान किया गया है. जहां पुरुषों से पीली पगड़ी और महिलाओं से पीली शॉल/स्टोल पहनकर आने की अपील की गई है. इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल के पंडाल को भी पीले रंग से सजाया गया है. समारोह में एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है. बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस को 18, अकाली दल को 3 और बीजेपी को 2 सीट मिले है. आप ने भगवंत मान के चेहरे पर चुनाव लड़ा था. मान संगरूर से दो बार के सांसद भी रहे हैं. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-hundreds-of-candidates-selected-for-home-guard-four-years-ago-appealed-to-dc/">रांची

: होमगार्ड के लिए चार साल पहले चयनित सैकड़ों अभ्यर्थियों ने डीसी से लगायी गुहार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp