Search

पंजाब के मुख्यमंत्री मान पीएम मोदी से मिले, एक लाख करोड़ का स्पेशल पैकेज मांगा, कहा, पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्ज

NewDelhi : पंजाब के नये मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. भगवंत मान ने पीएम को पंजाब की वित्तीय हालत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्ज है. उन्होंने पीएम से दो साल में 50-50 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज मांगा. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी की नयी सरकार बनी है. कहा कि खजाने को लूटने वाले माफिया को खत्म कर हम दोबारा खजाना भरने की कोशिश कर रहे हैं. भगवंत के अनुसार यदि 2 साल के लिए स्पेशल पैकेज मिल जायेगा तो हम अपनी वित्तीय स्थिति को संभाल लेंगे. कहा कि पंजाब अपने पांव पर खड़ा हो जायेगा. मान ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री देश वित्त मंत्री (निर्मला सीतारमन) से बात करके हमें सहयोग देंगे. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhis-attack-pm-modi-did-nothing-for-kovid-victims-industries-and-poor-tweeted-pm-does-not-care/">राहुल

गांधी का हल्ला बोल, पीएम मोदी ने कोविड पीड़ितों, उद्योगों और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, ट्वीट किया, पीएम डज नॉट केयर…

90 फीसदी पंजाबियों ने कुर्बानी दी, पीएम साथ देंगे

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब ने देश की आजादी में 90 फीसदी से ज्यादा लोगों ने कुर्बानियां दी. आज भी पंजाबी देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात हैं. मुझे उम्मीद है क पंजाब बनाने के लिए हमें पूरा सहयोग मिलेगा. पीएम ने यह भी कहा कि हमें मिलकर देश को आगे बढ़ाना है. मैंने भी यही कहा कि पंजाब का विकास करूंगा तो देश का विकास होगा. प्रोफेसर मोहन सिंह ने भी कहा कि पूरा देश अंगूठी है और पंजाब उसमें नग के समान है. बदकिस्मती से वह कुछ खराब हो गया था. हम इसे जल्द ठीक करेंगे. मान ने कहा कि पीएम से नेशनल सिक्योरिटी के लिए भी मदद मांगी है. कई बार पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश हुई है. पंजाब के लोगों के संबंध बहुत अच्छे हैं और उसे आगे भी बनाकर रखा जाएगा. पीएम ने भरोसा दिया कि आप सुरक्षा के लिए जो भी प्रस्ताव लाओगे, हम आपका सहयोग करेंगे. इसे भी पढ़ें : [wpdiscuz-feedback id="2rqqz6yeff" question="Please leave a feedback on this" opened="1"]बीरभूम">https://lagatar.in/birbhum-violence-mamta-reached-rampurhat-to-mourn-the-gate-was-built-to-welcome-then-the-bjp-made-a-ruckus-said-shame/">बीरभूम

हिंसा : शोक जताने रामपुरहाट पहुंची ममता, स्वागत में बने गेट,भाजपा ने हल्ला बोला, कहा शर्म करो[/wpdiscuz-feedback]

PM मोदी ने दिया था सहयोग का भरोसा

भगवंत मान ने 16 मार्च को खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए भगवंत मान को सीएम बनने की बधाई दी थी. पीएम ने कहा था कि पंजाब के विकास और लोगों की भलाई के लिए वह मिलकर काम करेंगे. आज की मुलाकात में भी पीएम मोदी ने भरोसा दिया कि वह पंजाब सरकार से जुड़े मुद्दों के बारे में पूरी मदद करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp