Everyone will receive their salaries in their accounts by today evening. Only the process got delayed, nothing else... there is no shortage of money in Punjab; continuous inflow of money in Punjab`s treasury: Punjab Finance Minister Harpal Singh Cheema
— ANI (@ANI) September">https://twitter.com/ANI/status/1567411266762993666?ref_src=twsrc%5Etfw">September
7, 2022
शाम तक सभी का वेतन उनके खातों में पहुंच जायेगा : वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा
वेतन नहीं मिलने को लेकर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आज शाम तक सभी का वेतन उनके खातों में पहुंच जायेगा. कहा कि सिर्फ प्रक्रिया में देरी हुई, और कुछ नहीं...पंजाब में पैसों की कोई कमी नहीं है. पंजाब के खजाने में लगातार पैसा आ रहा है. वहीं सीएम भगवंत मान ने कहा, आज शाम तक सैलरी दे देंगे. इसे भी पढ़ें : आप">https://lagatar.in/aap-mp-sanjay-singh-tore-the-copy-of-lgs-legal-notice-in-the-press-conference-said-i-am-not-afraid/">आपसांसद संजय सिंह ने LG के लीगल नोटिस की कॉपी प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़ी…कहा, मैं डरने वाला नहीं हूं
वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों में रोष है
खबर आ रही है कि वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों में रोष है. कर्मचारी कल्याण संघ (स्वास्थ्य विभाग) अमृतसर के अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा के अनुसार मान सरकार को ज्ञापन भेजा जा रहा है. कहा कि वेतन नहीं मिला तो संघर्ष शुरू हो जाएगा. हालांकि खबर आ रही है कि पंजाब सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक से 1000 करोड़ रुपये उधार लेगी. इसे भी पढ़ें : उद्योग">https://lagatar.in/industry-minister-piyush-goyal-said-india-wants-to-increase-international-trade-to-2000-billion-by-2030/">उद्योगमंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 2030 तक भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़ाकर 2,000 अरब डॉलर करना चाहता है
अगस्त का वेतन सितंबर की सात तारीख तक भी नहीं मिला
जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार के कर्मचारियों को अगस्त माह का वेतन सितंबर महीने की सात तारीख तक भी नहीं मिला है. हालांकि आम तौर पर वेतन पहली तारीख को मिल जाता है. पंजाब सिविल सचिवालय स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष जसप्रीत रंधावा के अनुसार कर्मचारियों ने वेतन का मुद्दा उच्च अधिकारियों के सामने उठाया है. मगर सात तारीख तक भी अगस्त की तनख्वाह नहीं मिली है. जसप्रीत रंधावा ने कहा कि वेतन में देरी का क्या कारण है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. कहा कि सरकार की वित्तीय हालत क्या है इससे उन्हें क्या करना है. सरकार के लिए काम करने के लिए वेतन समय पर मिलना चाहिए. कर्मचारियों को अपने घर का खर्चा चलाना होता है और बैंक के कर्जों की इंस्टॉलमेंट्स भी देनी होती हैं, मगर तनख्वाह नहीं मिलने की वजह से हर कोई परेशान हो रहा है. इसे भी पढ़ें : शिवसेना">https://lagatar.in/whose-shiv-sena-shindes-or-thackerays-faction-supreme-court-hearing-next-date-27-september/">शिवसेनाकिसकी, शिंदे की या ठाकरे गुट की? सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई, अगली तारीख 27 सितंबर

Leave a Comment