Search

पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग,लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

Lagatar  desk : कनाडा में पंजाबी सिंगर  चन्नी नट्टन के घर फायरिंग हुई है. जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने ली है.हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए गोल्डी ढिल्लों ने कहा कि फायरिंग का कारण सरदार खेहरा है. 

 

पोस्ट में चन्नी नट्टन के घर फायरिंग का कारण गायक सरदार खेहरा को बताया गया है. चेतावनी देते हुए कहा गया है कि जो भी सिंगर आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा. गैंगस्टर ने धमकी देते हुए लिखा कि हम सरदार खेहरा को आगे भी नुकसान पहुंचाएंगे.

 

सरदार खेहरा एक लोकप्रिय पंजाबी गायक हैं, जिनके गाने युवाओं में खासी लोकप्रिय हैं. चन्नी नट्टन भी संगीत जगत में अपनी पहचान रखते हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग अक्सर संगीतकारों और सेलिब्रिटीज को निशाना बनाता रहा है.

 

sardar khera

 

चन्नी नट्टन के घर फायरिंग


पुलिस के अनुसार, कनाडा के ब्रैम्पटन इलाके में मंगलवार रात को एक भारतीय मूल के उद्योगपति दर्शन सिंह साहसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. साहसी एक सफल व्यवसायी थे, जो स्थानीय समुदाय में सक्रिय थे. 

 

दर्शन सिंह साहसी की हत्या की जिम्मेदारी भी गोल्डी ढिल्लों ने लगी है. लगभग उसी समय, पंजाबी संगीतकार चन्नी नट्टन के घर पर भी फायरिंग की घटना हुई, हालांकि वे और उनका परिवार बाल-बाल बच गए. घटनास्थल पर मिले खाली कारतूसों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावर पेशेवर थे. 

 


लॉरेंस बिश्नोई गैंग, जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के इशारों पर काम करता है. गोल्डी ढिल्लों गैंग के प्रमुख सदस्यों में से एक है. जिस सोशल मीडिया पोस्ट में जिम्मेदारी ली गई है. उसमें #BossEurope हैशटैग के साथ एक शेर की इमोजी भी जोड़ी गई है, जो गैंग की आक्रामक छवि को दर्शाती है. गोल्डी ढिल्लों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सरदार खेहरा से किसी भी तरह का संबंध रखने वाले व्यक्ति को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे. कनाडाई पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है.

 

 

हाल की घटनाएं

महज 6 दिन पहले सिंगर तेजी कहलों के घर पर भी गोलीबारी हुई थी. उस हमले की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली थी. अब बिश्नोई गैंग का नाम सामने आने से यह साफ हो गया है कि कनाडा में पंजाबी गैंग्स के बीच वर्चस्व की लड़ाई एक नए स्तर पर पहुंच चुकी है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp