Lagatar desk : बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते कई फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. एक ओर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ ने शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है, वहीं दूसरी ओर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने भी ठीक-ठाक प्रदर्शन करते हुए धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत की है.
इसी बीच ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब भी थिएटर्स में राज कर रही है, जबकि ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ लगभग दौड़ से बाहर होती नजर आ रही है. आइए जानते हैं चारों फिल्मों का पूरा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
थामा -आठवें दिन पार किए 100 करोड़
मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की यह नई पेशकश दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. रिलीज के आठवें दिन ‘थामा’ ने 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की.इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 101.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.थामा अब 2025 की उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो गई है, जिसने महज एक हफ्ते में 100 करोड़ क्लब में जगह बना ली.दर्शक इसके रोमांचक ट्विस्ट और डर के साथ हंसी के तड़के को खूब एंजॉय कर रहे हैं.
एक दीवाने की दीवानियत’ – पकड़ रही है रफ्तार
‘थामा’ के साथ रिलीज हुई यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म धीमी शुरुआत के बाद अब धीरे-धीरे स्पीड पकड़ रही है.फिल्म ने आठवें दिन 4.35 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 49.35 करोड़ रुपये हो गया है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर फिल्म वीकेंड पर मजबूत प्रदर्शन करती है, तो यह 60 करोड़ क्लब में पहुंच सकती है.
‘कांतारा चैप्टर 1’ -अब भी बरकरार है धमाकेदार रन
रिषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब भी दर्शकों के बीच सुपरहिट बनी हुई है.27 दिन बाद भी फिल्म ने सोमवार को 3.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.इससे फिल्म का कुल कलेक्शन 596.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, यानी यह अब 600 करोड़ क्लब से बस एक कदम दूर है.दक्षिण भारत के साथ-साथ हिंदी बेल्ट में भी फिल्म का क्रेज बरकरार है.
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ – अब बॉक्स ऑफिस से बाहर
वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर यह रोमांटिक ड्रामा अब अपनी रफ्तार खो चुकी है. 27वें दिन फिल्म ने केवल 9 लाख रुपये का बिजनेस किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन 61.41 करोड़ रुपये पर ठहर गया. शुरुआती दिनों में अच्छी ओपनिंग के बावजूद, फिल्म लंबी रेस में टिक नहीं पाई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment