Search

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार किया गया, हजारों की भीड़ उमड़ी

ChandiGarh : पंजाबी सिंगर  सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का आज मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. मनसा जिले में स्थित उनके गांव मूसा में अंतिम संस्कार किया गया. जान लें कि मूसेवाला की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लिये जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई. मूसेवाला (28) कांग्रेस नेता भी थे. सिद्धू मूसेवाला को उनके पैतृक गांव में ही खेतों में दफनाया गया. यह फैसला उनके खेतों और गांव से प्रेम को देखते हुए लिया गया. इसे भी पढ़ें : अमेरिकी">https://lagatar.in/american-businessman-todd-boehly-bought-football-club-chelsea-from-putins-close-aide-roman-abramovich-for-42-thousand-crores/">अमेरिकी

बिजनसमैन Todd Boehly ने पुतिन के करीबी Roman Abramovich से 42 हजार करोड़ में खरीदा फुटबॉल क्लब चेल्सी

पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया

इससे पहले उनके पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था. इस दौरान हजारों की तादाद में लोग उमड़े. अस्पताल से एक खास वाहन से सिद्धू के शव को उनके गांव मूसा लाया गया. यह वाहन उनका सबसे फेवरेट एचएमटी 5911 ट्रैक्टर था.  ट्रैक्टर-ट्रॉली को खास तौर पर फूलों से सजाया गया था. इसमें आगे की ओर सिद्धू का मूंछों पर ताव देते हुए बैनर भी लगाया गया था. इस बैनर पर पंजाबी में लिखा गया, `...है कोई और.` यही नहीं, बंदूकों से प्यार करने वाले मूसेवाला के ट्रैक्टर में प्रतीकात्मक तौर पर स्टील से बनाई गयी AK 47 की आकृति भी रखी गयी. बता दें कि सिद्धू को HMT 5911 ट्रैक्टर से इतना लगाव था कि उन्होंने इसे विशेष तौर पर मॉडिफाइड करवाया था. इस ट्रैक्टर पर चढ़कर सिंगर ने कई वीडियो भी बनाये. यही नहीं, सिद्धू मूसेवाला ने अपने YouTube चैनल तक का नाम 5911 Records` रख दिया था. इस यूट्यूब चैनल के 1.62 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इसे भी पढ़ें : बोले">https://lagatar.in/said-election-strategist-prashant-kishor-congress-does-not-improve-itself-will-drown-us-too-will-never-work-with-this-party/">बोले

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, कांग्रेस खुद नहीं सुधरती, हमको भी डुबा देगी, इस पार्टी के साथ कभी भी काम नहीं करेंगे

मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन 

मनसा सरकारी अस्पताल के अधिकारियों ने सुबह करीब सवा आठ बजे मूसेवाला का शव उनके पिता और उनके भाई को सौंपा. मूसेवाला के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. गायक के युवा प्रशंसकों की सुबह से ही घर के बाहर भीड़ लगी रही, जो उनके अंतिम दर्शन के लिए वहां पहुंचे थे. कई लोगों ने गायक के समर्थन में नारेबाजी भी की मूसे वाला के रिश्तेदारों ने बताया कि उन्होंने स्टारडम पाकर गांव में ही हवेली बनाई हालांकि वह इस हवेली का सुख नहीं उठा सके. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग गठित करने की सोमवार को घोषणा की है. इसे भी पढ़ें : Ukraine-Russian">https://lagatar.in/ukraine-russian-war-reports-of-more-than-30-thousand-russian-soldiers-killed-32-journalists-also-reported-killed/">Ukraine-Russian

War : 30 हजार से अधिक रूसी सैनिकों के मारे जाने की रिपोर्ट, 32 जर्नलिस्टों के भी मारे जाने की खबर
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp