Chaibasa : पूरनचंद फ़ाउंडेशन ने अपने पूरन की पाठशाला कार्यक्रम के तहत बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का अभियान शुरू किया है. आज भी बिंज गांव (खूंटपानी, पश्चिम सिंहभूम) में फाउंडेश ने लगभग 100 बच्चों को रोज शिक्षा देने का काम कर रही है. इस कार्यक्रम के माध्यम से फ़ाउंडेशन की टीम ग्रामीण इलाकों और बस्तियों में जाकर बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक कर रही है ताकि वे एक उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ सकें.
संगठन का कहना है कि चाहे मौसम कोई भी हो – बारिश, आंधी या तूफ़ान – शिक्षा का दीपक कभी भी बुझने नहीं दिया जाएगा. पूरन की पाठशाला के अंतर्गत यह टीम लगातार गांव-गांव और दूरदराज़ क्षेत्रों में बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने की कोशिश कर रही है ताकि किसी भी हालात में बच्चों का शिक्षा का हक न छिन सके.
इस मिशन में पूरनचंद फ़ाउंडेशन के हॉर्टिकल्चर विभाग के विद्यार्थी भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. उनकी भूमिका इस अभियान को और प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण है.फ़ाउंडेशन के सचिव अभिजीत कुमार ने पूरी टीम का धन्यवाद किया और कहा कि इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे.
पूरन की पाठशाला कार्यक्रम का नेतृत्व चाईबासा में अमरदीप कुमार कर रहे हैं. उनके साथ साबा, नेहा और अन्य विद्यार्थी भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. यह सभी मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उम्मीद और बदलाव लाने की दिशा में काम कर रहे हैं
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment