Search

पूर्णिया : सेना की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

Purnia : पूर्णिया में मंगलवार को सेना की गाड़ी और बाइक की टक्कर में फर्नीचर व्यवसायी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-131ए पर मटिया चौक के पास हुआ. 

 

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और करीब ढाई घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा. मृतक की पहचान रायपुर मटिया निवासी मोहम्मद अबुल के पुत्र मोहम्मद जावेद (35 वर्ष) के रूप में हुई है. जावेद फर्नीचर और वेल्डिंग का काम करते थे.

 

परिजनों ने बताया कि जावेद रोज की तरह अपनी दुकान खोलने आगाटोला जा रहे थे. इसी दौरान मटिया चौक के पास सड़क पार करते समय कटिहार की ओर से आ रही सेना की गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही जावेद की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य युवक घायल हो गए.

 

घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-131ए पूर्णिया-कटिहार मुख्य मार्ग को टायर जलाकर जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. इससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और घंटों तक यातायात प्रभावित रहा.

 

सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही पूर्णिया पूर्व अंचलाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद परिजनों और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया, जिसके बाद जाम हट सका. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच, पूर्णिया भेज दिया गया है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp