Ranchi : बिहार के पूर्णिया जिले में एक ही परिवार के पांच आदिवासी लोगों को जिंदा जलाने की दिल दहला देने वाली घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है. इस टीम को मौके पर जाकर घटना की पूरी पड़ताल करने और रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
जांच टीम के सदस्य
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि इस टीम में कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, प्रदेश महासचिव अमूल्य नीरज खलखो, राज कच्छप, जोशाई मार्डी और सोमनाथ मुंडा शामिल हैं. जांच टीम की ओर से तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट को केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा, जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी.
जांच टीम का उद्देश्य
जांच टीम का उद्देश्य घटना की पूरी जानकारी इकट्ठा करना और दोषियों को सजा दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाना है. टीम मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगी और घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है. कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.