बैंक में काला धन रखने वाले भारतीयों की चौथी लिस्ट आयी सामने, आयकर विभाग करेगा निगरानी
6 से ज्यादा थानाध्यक्षों के ठिकानों पर भी छापेमारी
एसपी के साथ- साथ 6 से ज्यादा थानाध्यक्षों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में दो दर्जन से अधिक विजिलेंस के अधिकारी शामिल हैं. छापेमारी की जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया हैं. बता दें कि एसपी दयाशंकर के खिलाफ निगरानी कोर्ट में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है. निगरानी कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद यह छापेमारी की जा रही है. जांच में यह पुष्टि हुई है कि आईपीएस दया शंकर ने कई चल -अचल संपत्ति बनायी है. जो इनके आय स्त्रोत से अधिक हैं. इसे भी पढ़ें - गोपालगंज">https://lagatar.in/gopalganj-gandak-river-embankment-broken-flood-water-entered-half-a-dozen-villages/">गोपालगंज: गंडक नदी का तटबंध टूटा, आधा दर्जन गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
एसवीयू की टीम एसपी से कर सकती है पूछताछ
एसपी के रीडर नीरज कुमार सिंह ,करीबी पुलिसकर्मी सावन कुमार ,सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ,श्रीनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के आवास और थाने पर भी छापेमारी की जा रही है. एसवीयू की टीम एसपी समेत दूसरे थानाध्यक्ष से पूछताछ कर सकती है. एसवीयू के इस कार्रवाई के बाद भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों में हलचल मच गया है. इसे भी पढ़ें - पटना">https://lagatar.in/patna-criminals-fired-on-journalist-got-two-bullets/">पटना: पत्रकार पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो गोली लगी [wpse_comments_template]

Leave a Comment