Search

पूर्णिया : एसपी दया शंकर के ठिकाने पर एसवीयू का छापा, भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई

Purnia : बिहार के पूर्णिया जिले के एसपी दया शंकर (SP Daya Shankar) के कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू ) की टीम छापेमारी (Raid) कर रही है. एसपी के ठिकानों पर एसवीयू भ्रष्टाचार अधिनियम (Corruption Act) के तहत कार्रवाई कर रही है. छापेमारी के दौरान आईपीएस के यहां आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रूपये के सबूत मिले हैं. बता दें कि एसपी दया शंकर 2016 बैच के आईपीएस (IPS) अफसर हैं, जो कई जिलों में एसपी रहे हैं. उनके खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद एडीजी(ADG) नैय्यर हसनैन खान ने एक टीम का गठन किया और छापेमारी शुरू की. जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि आईपीएस दया शंकर ने आय से अधिक संपत्ति बना ली हैं. इसे भी पढ़ें - स्विस">https://lagatar.in/fourth-list-of-indians-having-black-money-in-swiss-bank-surfaced-income-tax-department-will-monitor/">स्विस

बैंक में काला धन रखने वाले भारतीयों की चौथी लिस्ट आयी सामने, आयकर विभाग करेगा निगरानी

6 से ज्यादा थानाध्यक्षों के ठिकानों पर भी छापेमारी

एसपी के साथ- साथ 6 से ज्यादा थानाध्यक्षों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में दो दर्जन से अधिक विजिलेंस के अधिकारी शामिल हैं. छापेमारी की जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया हैं. बता दें कि एसपी दयाशंकर के खिलाफ निगरानी कोर्ट में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है. निगरानी कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद यह छापेमारी की जा रही है. जांच में यह पुष्टि हुई है कि आईपीएस दया शंकर ने कई चल -अचल संपत्ति बनायी है. जो इनके आय स्त्रोत  से अधिक हैं. इसे भी पढ़ें - गोपालगंज">https://lagatar.in/gopalganj-gandak-river-embankment-broken-flood-water-entered-half-a-dozen-villages/">गोपालगंज

: गंडक नदी का तटबंध टूटा, आधा दर्जन गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

एसवीयू की टीम एसपी से कर सकती है पूछताछ 

एसपी के रीडर नीरज कुमार सिंह ,करीबी पुलिसकर्मी सावन कुमार ,सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ,श्रीनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के आवास और थाने पर भी छापेमारी की जा रही है. एसवीयू की टीम एसपी समेत दूसरे थानाध्यक्ष से पूछताछ कर सकती है. एसवीयू के इस कार्रवाई के बाद भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों में हलचल मच गया है. इसे भी पढ़ें - पटना">https://lagatar.in/patna-criminals-fired-on-journalist-got-two-bullets/">पटना

: पत्रकार पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो गोली लगी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp