Ramgarh: पीवीयूएनएल, पतरातू में 2024 की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं को साझा करने के लिए एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पीवीयूएनएल के सीईओ आरके सिंह उपस्थित थे. उनके साथ अनुपम मुखर्जी (जीएम प्रोजेक्ट), देवदीप बोस (जीएम ओएंडएम), मनीष खेड़ापाल (जीएम मेंटेनेंस), आलोक कुमार (एजीएम टीएस), संजय कुमार (सीएमओ), नागेंद्र मिश्रा (सीएफओ), जीवनेंदु महापात्र (डीजीएम माइनिंग) और जियाउर रहमान (एचओएचआर) भी थे. इसमें 2024 की प्रमुख उपलब्धियों और आगामी योजनाओं को प्रस्तुत किया गया. प्रबंधन द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई. प्रेस मीट के अंत में नववर्ष का जश्न मनाने के लिए केक कटिंग का आयोजन भी किया गया. जिससे कार्यक्रम का समापन उल्लासपूर्ण माहौल में हुआ.
इसे भी पढ़ें – मंईयां योजना : सीएम ने 56 लाख महिलाओं के खातों में 415 करोड़ की राशि ट्रांसफर की, पहली बार हर खाते में 2500