Search

CCL में राजभाषा की तिमाही बैठक, अच्छा काम करने वाले विभागों को सम्मान

Ranchi: सीसीएल के रांची मुख्यालय में आज राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने की. बैठक में मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

 

बैठक की शुरुआत में महाप्रबंधक (राजभाषा) संजय कुमार ठाकुर ने अब तक हुए काम और आगे की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीसीएल में हिंदी के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

 

इस मौके पर हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि हिंदी हमारी कामकाज की भाषा है और इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से काम आसान और साफ होता है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पत्र, फाइल नोटिंग और ई-ऑफिस के काम हिंदी में ज्यादा से ज्यादा किए जाएं. ई-ऑफिस में मौजूद अनुवाद सुविधा का उपयोग करने की भी अपील की गई. बैठक में बीते तीन महीनों में अच्छा काम करने वाले विभागों और कार्यालयों को सम्मानित किया गया.

 

राजभाषा नवाचार गौरव पुरस्कार

 

पहला पुरस्कार: भूगर्भ विभाग

दूसरा पुरस्कार: प्रणाली विभाग

तीसरा पुरस्कार: बोकारो और करगली

 

राजभाषा पुरोधा सम्मान

 

वाशरी विभाग

कर्मचारी स्थापना विभाग

मगध–संघमित्रा क्षेत्र


वहीं तिमाही में सबसे अच्छा काम करने वाले कार्यालयों में

गांधीनगर अस्पताल,

प्रणाली विभाग,

कल्याण एवं सामान्य प्रशासन विभाग को पुरस्कार दिया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp