Ranchi : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग की है. उनका कहना है कि सीबीआई जांच से ही सच सामने आ सकता है और दोषियों पर कार्रवाई हो सकती है. सूर्या हांसदा के परिजनों और समर्थकों ने भी सीबीआई जांच की मांग की है.
टाइगर जयराम महतो ने उठाए सवाल
शरीर पर जले हुए निशान : सूर्या हांसदा के शरीर पर जले हुए निशान हैं, जो गोली लगने के बाद नहीं हो सकते. जले हुए निशान तभी आते हैं जब कोई गर्म वस्तु शरीर से स्पर्श करे, जैसे गर्म दूध, तेल या आग.
हाथ नहीं बांधा गया था : टाइगर जयराम महतो ने कहा कि सीआरपीसी धारा 46 और 49 के नियम के अनुसार अगर कोई व्यक्ति पर संदेह है या पूर्व से असामाजिक गतिविधि से है, तो उसका हाथ बांधा जाता है. लेकिन सूर्या हांसदा का हाथ नहीं बांधा गया था.
प्रशासन पर दबाव : टाइगर जयराम महतो ने कहा कि यह स्पष्ट है कि कहीं ना कहीं प्रशासन पर किसी का दबाव है, जो जांच का विषय है.
Leave a Comment