Ranchi : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अंतर्गत 298 पदों पर संविदा आधारित बहाली प्रक्रिया में गंभीर अनियमितता सामने आई है. इस मामले में प्रशासनिक पदाधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड ने मानव संसाधन और नर्सिंग कोषांग से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है.
जारी पत्र के अनुसार विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत वरीय अस्पताल प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक, वित्तीय प्रबंधक और आईटी एग्जीक्यूटिव के कुल 298 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. अस्पताल प्रबंधक पद के लिए प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई थी और स्क्रूटनी शीट वेबसाइट पर अपलोड की गई.
इसके बाद कई अभ्यर्थियों ने शिकायत दर्ज कराई कि विज्ञापन में निर्धारित अर्हता पूरी करने के बावजूद उन्हें नॉट शॉर्टलिस्टेड की श्रेणी में रखा गया है. शिकायतों के आलोक में गठित समिति द्वारा जांच की गई. जांच प्रतिवेदन में यह पाया गया कि 29 ऐसे अभ्यर्थियों को गलत तरीके से नॉट शॉर्टलिस्टेड किया गया था, जबकि वे सभी आवश्यक अर्हताएं पूरी करते थे.
जांच में यह भी सामने आया कि जिन अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था, उनमें से तीन अभ्यर्थी निर्धारित अर्हता पूरी नहीं करते थे, इसके बावजूद उन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया. इसे कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही माना गया है.
प्रशासनिक पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे स्पष्ट करें कि अर्हता पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को नॉट शॉर्टलिस्टेड क्यों किया गया और यह लापरवाही किन परिस्थितियों में हुई. पत्र में यह भी कहा गया है कि समय पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment