Ranchi : रांची जिला प्रशासन की पहल पर आज जिले के सभी अंचलों में जनता दरबार का आयोजन किया गया. उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशन में प्रत्येक मंगलवार को लगने वाला यह दरबार आम जनता की समस्याएं सुनने और उन्हें तुरंत दूर करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है.
आज के दरबार में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी परेशानियां अधिकारियों के सामने रखीं. कई मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि कुछ जटिल मामलों को संबंधित विभागों को भेजा गया ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई हो सके.
किस तरह की शिकायतें आईं?
आवासीय, जाति, आय और स्थानीय प्रमाण पत्र से जुड़े आवेदन
दाखिल-खारिज, भूमि विवाद और पंजी-2 में सुधार संबंधी मामले
पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र, वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन से संबंधित शिकायतें
मनरेगा, कृषि ऋण माफी, केसीसी और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लंबित भुगतान
खास पहल – बुजुर्ग, महिलाएं और दिव्यांगों को प्राथमिकता
प्रशासन ने इस दरबार में वृद्धजनों, महिलाओं और दिव्यांग नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता दी. उनकी शिकायतें पहले सुनी गईं और त्वरित कार्रवाई कर उनका समाधान किया गया.
प्रमुख मामलों का समाधान
केस-01 – नगड़ी अंचल, मौजा पुंदाग
भूमि के लगान रसीद भुगतान और नाम संशोधन की शिकायत का आंशिक सुधार तुरंत कर दिया गया.
केस-02 – नगड़ी अंचल, मौजा टुंडल
नामांतरण होने के बाद भी लगान रसीद नहीं कट रही थी. दरबार में तुरंत विकल्प उपलब्ध कराकर रसीद निर्गत की गई.
केस-03 – अरगोड़ा अंचल, मौजा हिनू
आवेदक रोपना मुंडा को लगान रसीद निर्गत कर दी गई.
केस-04 – अरगोड़ा अंचल
आवेदक नीरज प्रसाद का लंबित लगान दरबार में ही निर्गत कर दिया गया.
केस-05 – अरगोड़ा अंचल
आवेदक अरुण प्रसाद के नाम में गलती थी, जिसे मौके पर ही सही कर दिया गया.
केस-06 – अरगोड़ा अंचल
आवेदिका लीला देवी का नामांतरण पूरा होने के बाद भी लगान रसीद निर्गत नहीं हो रहा था. दरबार में तुरंत निर्गत कर दिया गया. साथ ही, अटके हुए वृद्धा और विधवा पेंशन का निष्पादन भी किया गया.
केस-07 – सोनाहातु अंचल
आवेदक कपिल देव प्रसाद केशरी के पंजी-2 सुधार की शिकायत पर खाता में संशोधन कर दिया गया.
केस-08 – बेड़ो अंचल, ग्राम तुको
आवेदिका हुरिया मुस्तफा को तत्काल आय प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया गया.
Leave a Comment