: बीबीएमकेयू के प्रभारी कुलपति बने डॉ मुकुल नारायण देव, शनिवार देर शाम जारी हुआ नोटिफिकेशन
मंदिर के अंदर के सेंपल लिये गये
बता दें कि शनिवार सुबह मंदिर में जब पुजारी भारद्वाज मिश्र पहुंचे तो देखा कि गर्भ गृह के दरवाजा में लगा ताला खुला हुआ है. अंदर जाकर देखा तो झूले से राधा-कृष्ण की मूर्ति गायब थी. मूर्ति एक फीट की थी. चोरी की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.शनिवार को दोपहर में एसडीपीओ अवध कुमार यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने जिला से फॉरेंसिक टीम व खोजी कुत्ता को बुलाया. मंदिर के अंदर का सेम्पल लिया गया. इसे भी पढ़ें - गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-forest-department-raids-a-large-number-of-sakhua-wood-recovered-from-a-house/">गढ़वा: वन विभाग का छापा, एक घर से भारी संख्या में सखुआ का लकड़ी बरामद
एसडीओ से जल्द से जल्द मुर्ति बरामद करने की मांग की
दोपहर में महंत श्री महानंद पूरी नविनगर थाना के धुंधुआ से पहुंचे. उन्होंने एसडीओ से जल्द से जल्द मुर्ति बरामद करने की मांग की. साथ ही कहा कि मठ से चोरी गई मूर्ति को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. गौरतलब है कि कांडी थाना क्षेत्र में मूर्ति चोरी की यह तीसरी घटना है. इस तरह कांडी थाना में मूर्ति की चोरी की यह तीसरी घटना है. गरदाहा मठ की मंदिर से चोरी गई मूर्ति को बरामद करने के लिए ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-6-february-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।6 FEB।गढ़वा में SC के निर्देश का उल्लंघन।।अफ्रीका में फंसे श्रमिक लौटे।।बबीता फोगाट के काफिले पर हमला।। Statue Of Equality राष्ट्र को समर्पित।।समेत कई खबरें और वीडियो
जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा
एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि गढ़वा पुलिस और कांडी पुलिस चोरी हुई मूर्ति की बरामदगी में जुट गई है. इस घटना को किसी अज्ञात संगठित गिरोह के द्वारा चोरी का अंजाम दिया गया है इसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. मौके पर पुलिस इस्पेक्टर संजय कुमार खाखा, मझिआंव थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो, बरडीहा थाना एस आई पंकज सिंदुरीया सहित प्रखंड क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य ग्रामीण लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-on-the-spiritual-birthday-of-vedamurti-shriram-sharma-acharya-the-gayatri-family-performed-havan/">जमशेदपुर:वेदमूर्ति श्रीराम शर्मा आचार्य के आध्यात्मिक जन्मदिन पर गायत्री परिवार ने किया हवन [wpse_comments_template]

Leave a Comment