Search

रघुवर जी, राज्य ने संतोषी को भूला नहीं है, आपके कार्यकाल की जब जांच शुरू होगी तो घोटालों की लाइन बनेगी:JMM

Ranchi: पूर्व सीएम रघुवर दास द्वारा अपनी सरकार की वर्तमान हेमंत सरकार से तुलना करने पर सत्तारूढ़ जेएमएम ने पलटवार किया है. पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि भात-भात चिल्लाकर भूख से मरने वाली संतोषी को अभी तक राज्य नहीं भूला है. यह तो कोरोना की आपात स्थिति आ गयी, नहीं तो जब भी रघुवर सरकार के कार्यकाल की जांच शुरू होगी, तो घोटालों की लाइन लगने लगेगी. सुप्रियो भट्टाचार्य मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रघुवर दास अपने समय के बेहतर गर्वेंनेंस की बात कर हेमंत सोरेन सरकार के दो सालों की नाकामी बताते हैं. यह तो पूरे राज्य की जनता ने देखा था कि किस तरह कोरोना काल में दीदी किचन योजना, थाने में खाना खिलाने की योजना से हर जगह लोगों को राहत पहुंचायी गयी. कोई भी आपदा में भूखे नहीं मरा. लेकिन रघुवर सरकार के पांच साल में तो 26 लोगों की मौत केवल भूख से हुई. 16 किसानों ने आत्महत्या की. 18 मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुईं. इसे भी पढ़ें-कुचाई:">https://lagatar.in/kuchai-birsa-organization-distributed-corona-rescue-insect-quarantine-center-insect-to-six-gram-sabhas/">कुचाई:

बिरसा संस्था ने किया कोरोना बचाव कीट का वितरण, छह ग्रामसभा को क्‍वारंटीन सेंटर कीट
जेएमएम नेता ने कहा कि रघुवर सरकार के समय केवल 22000 करोड़ रुपये खर्च कर मोमेंटम झारखंड के नाम पर हाथी उड़ाया गया. रोजगार के नाम पर युवाओं को एटीएम गार्ड बनाकर बाहर भेज दिया गया. सभी ने देखा था कि किस तरह 13 और 11 जिलों के नाम पर पहली बार किसी राज्य को बांटा गया. सीएनटी एक्ट और पारम्परिक आदिवासी शासन व्यवस्था में बदलाव किये गये. पत्थलगड़ी को देशद्रोही बताकर हजारों बेकसूर आदिवासियों पर मुकदमा दाखिल किया गया. हजारीबाग, जमशेदपुर की कोर्ट में खुलेआम गोली चलाकर हत्याएं की गयीं. बकोरिया कांड में बच्चों को मार दिया गया. ऐसे में वह व्यक्ति आज हेमंत सरकार के दो साल के बेहतर कामों की तुलना कर रहा है. जेएमएम नेता ने कहा कि नियोजन नीति की बात करने वाले रघुवर दास यह क्यों भूल जाते हैं कि उन्होंने तो केवल रोजगार छिनने का काम किया. भाजपा ने पारा शिक्षकों को पिटाने के अलावा कुछ नहीं किया. हमने उसका स्थायी हल निकाला. सुप्रियो ने कहा कि रघुवर दास के कामों को देखते हुए ही 2019 में जनता ने उनपर संवैधानिक कोड़ा बरसाने का काम किया. न केवल उनकी पार्टी हारी बल्कि वे भी चुनाव हार गये. इसे भी पढ़ें-चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-oxygen-plant-ready-in-chc-chief-minister-and-health-minister-will-inaugurate-12-online/">चाकुलिया:

सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट तैयार, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री 12 को करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp