Search

राहुल गांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट,  ट्वीट किया,  जुलाई चला गया है,  वैक्सीन की कमी नहीं गयी

NewDelhi :  जुलाई का महीना चला गया है, लेकिन वैक्सीन की कमी नहीं गयी है. आज  रविवार को राहुल गांधी ने यह ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसा.  राहुल गांधी ने  इस ट्वीट के साथ अपने उस पुराने ट्वीट को भी कोट किया, जो उन्होंने 2 जुलाई को किया था. राहुल गांधी ने अपने पुराने ट्वीट में कहा था कि जुलाई आ गया है, लेकिन वैक्सीन नहीं आयी. https://twitter.com/RahulGandhi/status/1421685953844948995

इसे भी पढ़ें : Pegasus">https://lagatar.in/pegasus-espionage-case-will-be-heard-in-the-supreme-court-on-august-5-senior-journalist-n-ram-and-others-have-filed-a-petition/121202/">Pegasus

जासूसी मामला : सुप्रीम कोर्ट में पांच अगस्त को होगी सुनवाई, वरिष्ठ पत्रकार एन राम सहित अन्य ने दायर की है याचिका

राहुल गांधी 20 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव पाये गये थे

बता दें कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर के आसन्न खतरे के बीच देश में वैक्सीन की कमी बरकरार है,  जिसे लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है. इसी क्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी  ने वैक्सीन की कमी को लेकर  केंद्र सरकार पर हल्ला बोला.  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  राहुल गांधी 20 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव पाये गये थे जिसके बाद उनके टीकाकरण में देरी हुई. जिसके बाद 20 अप्रैल को एक ट्वीट में उन्होंने कहा, हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद, मैंने अभी-अभी कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. वे सभी जो हाल ही में मेरे संपर्क में रहे हैं, कृपया सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें. इसे भी पढ़ें :  भिक्षा">https://lagatar.in/became-pm-who-eats-by-begging-this-is-beauty-of-nehrus-democracy-if-you-get-roti-in-modi-raj-then-it-is-lucky/121166/">भिक्षा

मांगकर खाने वाला पीएम बना, यह नेहरू के लोकतंत्र की खूबसूरती, मोदी राज में रोटी मिल जाये तो खुशनसीबी है : कांग्रेस

जुलाई में रिकॉर्ड 13 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाये जाने की सूचना 

जानकारी के अनुसार  केंद्र सरकार ने जुलाई में वैक्सीन की कमी दूर करने की बात कही थी. साथ ही दावा किया था कि जुलाई के आखिर तक 50 करोड़ नागरिकों को वैक्सीन लगाई जायेगी,  लेकिन मंगलवार को सरकार ने इस दावे को खारिज कर दिया था. हालांकि सरकार ने कहा था कि जुलाई तक कुल 51.60 करोड़ डोज जरूर लगा दी जायेगी. वैसे अगर आंकड़े देखें तो  पता चलता है कि मई और जून के मुकाबले जुलाई में टीका लगने की संख्या में इजाफा हुआ है. जुलाई में रिकॉर्ड 13 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाये जाने की सूचना है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp