Search

मोदी सरकार के न्यू इंडिया विजन पर बरसे राहुल गांधी, कहा, सब कुछ कॉरपोरेट्स घरानों के लाभ के लिए किया जा रहा है

Baghpat : पश्चिम यूपी में भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने बुधवार को बागपत में मोदी सरकार के न्यू इंडिया विजन पर तंज कसा. शाम छह बजे बड़ौत के छपरौली चौराहे पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला. साथ ही लोगों के स्नेह के लिए उनको धन्यवाद दिया. राहुल गांधी ने अग्निवीरों को लेकर कहा, पहले युवा 15 साल सेना में नौकरी करते थे और पेंशन पाते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने पेंशन को किनारे कर दिया. कहा कि युवा छह माह ट्रेनिंग करें, फिर बंदूक पकड़ लें, 4 साल नौकरी में रहें, फिर आपको बाहर निकाल दिया जायेगा. इसके बाद आप बेरोजगार हो जायेंगे. यह न्यू इंडिया है. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-the-national-conference-of-water-ministers-water-conservation-is-possible-only-with-public-participation/">पीएम

मोदी ने जल मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा, जन भागीदारी से ही जल संरक्षण संभव

भाजपा की नीति युवाओं, किसानों और मजदूरों को डराने की है

अपने भाषण के क्रम में राहुल गांधी ने कहा कि जब युवा सड़कों पर उतरते हैं तो मोदी जी ने कहा है कि अगर (विरोध के दौरान) आपकी फोटो खींची गयी, तो आपको सरकारी नौकरी नहीं मिल पायेगी. सीधे आरोप लगाया कि भाजपा की नीति युवाओं, किसानों और मजदूरों को डराने की है. राहुल ने कहा कि किसान लंबे समय से गन्ने के बकाये की समस्या से जूझ रहे हैं. कहा कि पश्चिम यूपी यानी गन्ना बेल्ट में यह एक गंभीर समस्या है.

राहुल गांधी ने बढ़ती कीमतों, बढ़ती बेरोजगारी के बारे में चर्चा की

करोड़ों का बकाया है. इस क्रम में राहुल गांधी ने बढ़ती कीमतों, बढ़ती बेरोजगारी के बारे में चर्चा की. कहा कि कृषि कानूनों का विरोध करने वालों ने किसानों के कल्याण के लिए अपना जीवन लगा दिया, लेकिन इस गुंगी बहरी सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. आरोप लगाया कि सरकार यह सब कुछ कॉरपोरेट्स घरानों के लाभ के लिए कर रही है इसे भी पढ़ें : अमित">https://lagatar.in/amit-shahs-plane-lands-in-guwahati-due-to-bad-weather-will-flag-off-jan-vishwas-yatra-in-tripura-today/">अमित

शाह का विमान खराब मौसम के कारण गुवाहाटी में उतरा, आज त्रिपुरा में जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे

टी-शर्ट  को लेकर राहुल ने मीडिया पर भड़ास निकाली

राहुल गांधी ने कहा, मैं यात्रा में टी-शर्ट पहनकर चलता हूं. यात्रा में मेरे साथ गरीब किसान मजदूरों के बच्चे फटे कपड़े पहनकर चलते हैं, लेकिन मीडिया यह नहीं पूछता कि सर्दी के मौसम में गरीब किसानों और मजदूरों के बच्चे बिना स्वेटर/जैकेट के क्यों चल रहे हैं. कहा कि मेरी टी-शर्ट पर सवाल असली मुद्दा नहीं है, लेकिन भारत के बच्चों, किसानों और मजदूरों का सर्दियों में बिना गर्म कपड़ों के घूमना असली मुद्दा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp