Guwahati : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज बुधवार को गुवाहाटी (असम) पहुंचे. गुवाहाटी हवाई अड्डे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. यहां श्री खड़गे और राहुल गांधी राजनीतिक मामलों की समिति, पीसीसी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों, फ्रंटल प्रमुखों और डीसीसी अध्यक्षों के साथ बैठक में शामिल हुए
Congress President Shri @kharge and LoP Shri @RahulGandhi along with other Congress leaders, attend the meeting with the Political Affairs Committee, PCC Office Bearers, MPs, MLAs, Frontal Heads and DCC Presidents in Guwahati.
— Congress (@INCIndia) July 16, 2025
📍 Assam pic.twitter.com/BpGKEq3Dak
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचे।
— Congress (@INCIndia) July 16, 2025
श्री मल्लिकार्जुन खरगे और श्री राहुल गांधी आज यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
📍 असम pic.twitter.com/sRJ47ffRI3
खबर है कि एक बैठक गुवाहाटी से लगभग 40 किलोमीटर दूर चायगांव में होगी. बता दें कि अगले साल असम में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गौरव गोगोई के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद से राहुल गांधी और खड़गे का यह पहला है.
इससे पहवे गौरव गोगोई ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के जिला, ब्लॉक और मंडल अध्यक्ष इन बैठकों में नेतृत्व के समक्ष अपने विचार रखेंगे. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, शीर्ष नेतृत्व का यह दौरा न्याय, सौहार्द और सभी के समावेशी विकास के प्रति कांग्रेस पार्टी की साझा प्रतिबद्धता को दोहराता है.