New Delhi : राहुल गांधी ने वर्तमान में दक्षिण अमेरिकी देशों कोलंबिया, ब्राज़ील, पेरू और चिली की 10 दिवसीय यात्रा पर हैं. अपने दौरे में राहुल गांधी लगातार विश्वविद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में अपने विचार रख रहे हैं.
India needs to build an alternative manufacturing system that thrives in a democratic setup. Thus, a partnership with Peru or the US could be the way forward.
— Congress (@INCIndia) October 12, 2025
When it comes to education, it begins with curiosity and the freedom to think openly and ask questions without any fear… pic.twitter.com/LyOvmSysaJ
वे विश्व की मौजूदा राजनीतिक व सामाजिक परिस्थितियों पर बोल रहे है. इतना ही नहीं वे मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए भारतीय लोकतंत्र को खतरे में बता रहे है. खबर है कि राहुल गांधी ने पेरू की पॉन्टिफिकल कैथोलिक यूनिवर्सिटी और चिली यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ संवाद किया है.
कांग्रेस ने इससे रविवार को संबंधित 12 मिनट 19 सेकेंड का वीडियो साझा कियाय इसमें राहुल गांधी शिक्षा, लोकतंत्र और मौजूदा वैश्विक राजनीति पर विस्तार से चर्चा करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने शिक्षा को लेकर कहा कि शिक्षा की शुरुआत जिज्ञासा और स्वतंत्र सोच से होती है.
हमें ऐसा वातावरण बनाना चाहिए, जहां बच्चे बिना किसी डर और दबाव के सवाल पूछ सकें. कहा कि शिक्षा सिर्फ अमीरों या कुछ चुनिंदा लोगों तक सीमित नहीं रहे, क्योंकि यही स्वतंत्रता की असली बुनियाद है.
छात्रों के समक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत में ऐसा लोकतांत्रिक माहौल चाहिए, जहां हर बच्चे को सीखने और सोचने की पूरी आज़ादी हो, शिक्षा के लिए समान अवसर बनाना होगा, ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके.
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि भारत को चाहिए कि देश में नयी मैन्युफैक्चरिंग व्यवस्था तैयार हो, जो लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हो. राहुल गांधी अमेरिका और पेरू जैसे देशों के साथ साझेदारी को फायदेमंद बताया.
इससे पहले राहुल गांधी ने कोलंबिया की EIA यूनिवर्सिटी में द फ्यूचर इज टुडे... कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा का कि उनकी विचारधारा के मूल में कायरता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment