New Delhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज संसद भवन परिसर में फिर चुनाव आयोग पर हमला किया. कहा कि चुनाव आयोग गलतफहमी में न रहे, वोट चोरी के पुख्ता सबूत हमारे पास है. उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है. चुनाव आयोग उस तरह से काम नहीं कर रहा है जैसा उसे करना चाहिए
It's a serious matter. The Election Commission is not functioning as the Election Commission of India should. Today, they made a statement that's complete nonsense.
— Congress (@INCIndia) July 24, 2025
The fact of the matter is, the EC isn't doing its job. Now we have concrete, 100% proof of the Election Commission… pic.twitter.com/urIfSGkCoC
चुनाव आयोग गलतफहमी में न रहे!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 24, 2025
वोट चोरी करने के आपके हथकंडों के 100% पुख्ता सबूत हैं हमारे पास।
हम उन्हें सामने भी लाएंगे और आप इसके अंजाम से बच नहीं पाएंगे - लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद करने की कोशिश करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे। pic.twitter.com/gYAVbDo20O
राहुल गांधी ने कहा कि अब हमारे पास कर्नाटक की एक सीट पर चुनाव आयोग द्वारा धोखाधड़ी की अनुमति देने के ठोस, 100% सबूत हैं. लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद करने की कोशिश करने वाले बक्शे नहीं जायेंगे
कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब हम इसे आपको दिखाने का फैसला करते हैं, तो यह 100% सबूत होता है. हमने अभी एक निर्वाचन क्षेत्र का निरीक्षण किया है और हमें यह मिल गया है. मुझे पूरा यकीन है कि यह नाटक निर्वाचन क्षेत्र दर निर्वाचन क्षेत्र हो रहा है.
राहुल ने कहा कि हज़ारों-हज़ार नये मतदाता पंजीकरण, मतदाताओं के नाम हटाना, हमने उन्हें पकड़ लिया है. वे चुनाव आयोग को एक संदेश देना चाहते हैं, अगर आपको(चुनाव आयोग) लगता है कि आप इससे बच निकलेंगे, तो आप गलत हैं हम आपके पीछे पड़ जायेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment