Search

लोकसभा में राहुल गांधी के तेवर तल्ख, कहा, दो पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून लाये गये

NewDelhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, यह सरकार हम दो हमारी दो... की तर्ज पर चल रही है. दो लोग सरकार में हैं और दो उनके उद्योगपति मित्र हैं. बता दें कि गुरुवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों को लेकर राहुल ने कहा कि कानून पूरी तरह से दो पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाये गये हैं.  राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा,  किसी जमाने में परिवार नियोजन का विज्ञापन आता था,  जिसमें हम दो हमारे दो..लिखा होता था. अब उसी तर्ज पर देश चल रहा है, हम दो और हमारे दो. राहुल ने आरोप लगाया कि कृषि कानूनों के जरिए सरकार दो लोगों की जेब में देश के किसानों का पैसा डालना चाहती हैं. कल सदन में कहा गया कि तीनों कृषि कानूनों के कंटेंट (विषय वस्तु) और इंटेंट (मंशा) पर बात नहीं हुई. इस पर बात कर लेते हैं. इसे भी पढ़ें : राज्यसभा">https://lagatar.in/p-chidambaram-said-in-the-rajya-sabha-the-real-parasites-are-one-percent-rich-people-who-own-73-percent-of-the-countrys-wealth/26218/">राज्यसभा

में बोले पी चिदंबरम, असली परजीवी एक प्रतिशत अमीर लोग हैं, जिनके पास देश की 73 प्रतिशत संपत्ति

मंडियों को खत्म करना चाहती है सरकार 

पहले कृषि कानून के कंटेट में मंडियों को खत्म करना है.दूसरे कृषि कानून के कंटेंट में है कि कोई भी उद्योगपति जितना चाहें अनाज, फल और सब्जी उतना स्टोर कर सकते हैं, यानी इसका मकसद जमाखोरी को बढ़ावा देना है. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार की जो नीतियां हैं, उनसे देश के किसान के साथ-साथ गरीब और मध्यम वर्ग भी बर्बाद हो जायेगा. राहुल गांधी के भाषण के दौरान भाजपा के सांसदों द्वारा काफी विरोध जताया गया.भाजपा सांसदों ने कहा कि आज बजट पर चर्चा है, इसलिए किसान आंदोलन और कृषि कानूनों पर राहुल गांधी बात ना करें. इसे भी पढ़ें : इंडिया">https://lagatar.in/former-cji-ranjan-gogoi-said-in-india-today-conclave-you-cannot-appoint-judges-as-like-as-officers/26261/">इंडिया

टुडे कॉन्क्लेव में  पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा, जजों को अफसरों की तरह नियुक्त नहीं कर सकते

मैं विरोध के तौर पर सिर्फ किसानों पर बोलूंगा

इस पर राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी को किसानों की बात करनी चाहिए थी लेकिन किसानों की बात ना कर सरकार बजट पर चर्चा कर रही है. मैं विरोध के तौर पर सिर्फ किसानों पर बोलूंगा.  भाषण के बाद राहुल गांधी ने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा. जिसका भाजपा सदस्यों ने विरोध जताया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp