इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-cbi-files-first-charge-sheet-on-post-poll-violence/">पश्चिममोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है। वे किसी भी प्रकार के ‘मित्रहीन’ व्यवसाय या रोज़गार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे हैं। देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है।
जनहित में जारी।#Unemployment">https://twitter.com/hashtag/Unemployment?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Unemployment
pic.twitter.com/rjvn0TyGaA">https://t.co/rjvn0TyGaA">pic.twitter.com/rjvn0TyGaA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1433654308847988736?ref_src=twsrc%5Etfw">September
3, 2021
बंगाल : चुनाव बाद हिंसा को लेकर सीबीआई ने पहली चार्जशीट दाखिल की
15 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हो गये हैं
बता दें कि सीएमआईई द्वारी जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त में औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों से करीब 15 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हो गये हैं. राहुल गांधी CMII की रिपोर्ट पर आधारित एक खबर भी पोस्ट की, जिसमे कहा गया है कि अगस्त में इस बार 15 लाख लोगों को नौकरी चली गयी है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में कार्यरत लोगों की संख्या 399.38 मिलियन से घटकर अगस्त में 397.78 मिलियन पर पहुंच गयी. एक माह में केवल ग्रामीण भारत के इलाकों में करीब 13 लाख लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा, राहुल अक्सर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. भ्रष्टाचार, महंगाई, रोजगार सहित हर मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं, इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/lucknow-bench-of-high-court-refuses-to-stay-munawwar-ranas-arrest-fir-will-also-not-be-canceled/">हाईकोर्टकी लखनऊ बेंच का मुनव्वर राना की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार, एफआईआर भी रद्द नहीं होगा [wpse_comments_template]
Leave a Comment