Search

राहुल गांधी ने कहा, मोदी झूठ बोलते हैं, जनता को भरोसा नहीं, सिंघवी बोले, चीन ने अरुणाचल प्रदेश में गांव बसाया, पीएम मोदी चुप हैं

 NewDelhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हल्ला बोला. कहा कि वह झूठ बोलते है इसलिए देश की जनता को उन पर भरोसा नहीं है. राहुल ने कहा कि श्री मोदी असत्य बोलते हैं और कृषि संबंधी तीनों कानून वापस लेने की उनकी घोषणा पर किसान विश्वास नहीं कर रहे हैं. इसलिए एक साल से ज्यादा समय से चल रहा किसान सत्याग्रह जारी है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, झूठे जुमले झेल चुकी जनता प्रधानमंत्री की बात पर विश्वास करने को तैयार नहीं है.  किसान सत्याग्रह जारी है. उधर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में 6, 7 किलोमीटर के अंदर निर्माण कार्य कर गांव बसा रहा है लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह असलियत पर पर्दा डालकर कहते हैं कि देश की सीमा में किसी को भी आने की इजाजत नहीं दी जायेगी. इसे भी पढ़ें : शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-21-november-agricultural-law-can-be-brought-back-petition-against-sameer-wankhede-corona-death-toll-in-jharkhand-is-high-including-many-news-and-videos/">शाम

की न्यूज डायरी।।21नवंबर।।दोबारा लाया जा सकता है कृषि कानून।।बस पड़ावों में शौचालयों की दुर्दशा।। समीर वानखेड़े के खिलाफ याचिका।।कोरोना : झारखंड में मौत का आंकड़ा अधिक।।समेत कई खबरें और वीडियो.

चीन घुसपैठ कर रहा है लेकिन सरकार सच्चाई छिपा रही है

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने जनवरी में जिस जगह गांव बसाया था उससे 93 किलोमीटर दूर और भारतीय सीमा में छह सात किलोमीटर अंदर गांव बसा लिया है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं.  कहा कि सरकार की तरफ से विरोधाभासी बयान सामने आ रहे हैं. अभिषेक मनु सिंघवी ने चीन द्वारा किये गये निर्माण कार्य के फोटो दिखाते हुए दावा किया है कि जो जमीन कुछ माह पहले खाली थी वहां अब भवन बन गये है.  दुनिया की प्रमुख एजेंसियां सैटेलाइट तस्वीर देकर बता रही है कि चीन घुसपैठ कर रहा है लेकिन सरकार सच्चाई छिपा रही है. इसे भी पढ़ें : बुधवार">https://lagatar.in/cabinet-meeting-of-modi-government-on-wednesday-likely-to-seal-the-return-of-agricultural-laws/">बुधवार

को मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक, कृषि कानूनों की वापसी पर मुहर लगने की संभावना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp