Search

राहुल गांधी ने कहा, कोरोना से पांच नहीं, 40 लाख लोगों की मौत हुई, कहा- मोदी झूठ बोल रहे हैं

NewDelhi : देश में कोरोना से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर मोदी सरकार पर हमलावर है. राहुल गांधी कोरोना से मरने वाले सरकारी आंकड़ों को फर्जी करार देते हुए कहा कि 5 लाख नहीं 40 लाख भारतीयों की मौत हुई है. , सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख 21 हजार 751 हो गयी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इन आंकड़ों को फर्जी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हल्ला बोला है. इसे भी पढ़ें : जहांगीरपुर">https://lagatar.in/jahangirpur-violence-arrested-for-firing-in-procession-14-accused-in-police-custody-so-far/">जहांगीरपुर

हिंसा : शोभायात्रा में फायरिंग करने वाला अरेस्ट, अब तक 14 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं. वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि oxygen shortage से कोई नहीं मरा! उन्होंने आगे लिखा, मैंने पहले भी कहा था-कोविड में सरकार की लापरवाहियों से 5 लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मोदी जी अपना फर्ज़ निभाते हुए हर पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा दें. इसे भी पढ़ें :  यूपी">https://lagatar.in/up-ssps-encounter-warning-to-the-absconding-son-of-mafia-ahmed-ateeq-lodged-in-sabarmati-jail-gujarat/">यूपी

: गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अहमद अतीक के फरार बेटे को एसएसपी की एनकाउंटर की चेतावनी

एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 11 हजार 558 रह गयी

बता दें, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 11 हजार 558 रह गयी है. इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 751 पर पहुंच गयी है. आंकड़ों के अनुसार अभी तक 4 करोड़ 25 लाख 8 हजार 788 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 4 करोड़ 30 लाख 31 हजार 958 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp