इसे भी पढ़ें : जहांगीरपुर">https://lagatar.in/jahangirpur-violence-arrested-for-firing-in-procession-14-accused-in-police-custody-so-far/">जहांगीरपुरमोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं। वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि oxygen shortage से कोई नहीं मरा! मैंने पहले भी कहा था - कोविड में सरकार की लापरवाहियों से 5 लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई। फ़र्ज़ निभाईये, मोदी जी - हर पीड़ित परिवार को ₹4 लाख का मुआवज़ा दीजिए। pic.twitter.com/ZYKiSK2XMJ
">https://t.co/ZYKiSK2XMJ">pic.twitter.com/ZYKiSK2XMJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1515569385473130498?ref_src=twsrc%5Etfw">April
17, 2022
हिंसा : शोभायात्रा में फायरिंग करने वाला अरेस्ट, अब तक 14 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं. वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि oxygen shortage से कोई नहीं मरा! उन्होंने आगे लिखा, मैंने पहले भी कहा था-कोविड में सरकार की लापरवाहियों से 5 लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मोदी जी अपना फर्ज़ निभाते हुए हर पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा दें. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-ssps-encounter-warning-to-the-absconding-son-of-mafia-ahmed-ateeq-lodged-in-sabarmati-jail-gujarat/">यूपी: गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अहमद अतीक के फरार बेटे को एसएसपी की एनकाउंटर की चेतावनी

Leave a Comment