NewDelhi : आखिरकार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का विधिवत शुभारंभ आज गुरुवार को कन्याकुमारी से हो गया. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह वरिष्ठ नेताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा पर निकल पड़े. कांग्रेस ने इस यात्रा को व्यापक जनसंपर्क अभियान करार दिया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि इससे संगठन को संजीवनी मिलेगी.
Bharat Jodo Yatra Day 2: Rahul Gandhi commences Padyatra from Kanyakumari
Read @ANI Story | https://t.co/8ENKeVWqDA#RahulGandhi #BharatJodoYatra #Congress pic.twitter.com/0mqiBrneT0
— ANI Digital (@ani_digital) September 8, 2022
We are focussed like Arjun was focussed on the fish when he went for Draupadi’s swayamvar. We have only one single vision right now – to ensure the successful completion of Bharat Jodo Yatra: Jairam Ramesh, General Secretary in-charge Communications, Congress pic.twitter.com/B8jY9H0tRn
— ANI (@ANI) September 8, 2022
इसे भी पढ़ें : कर्नाटक हाई कोर्ट का फैसला : भाजपा नेता येदियुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर स्पेशल कोर्ट विचार करे
राहुल समेत 119 नेताओं को भारत यात्री नाम दिया गया है
राहुल गांधी ने विवेकानंद पॉलिटेक्निक से 118 अन्य भारत यात्रियों सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की शुरुआत की. राहुल समेत 119 नेताओं को भारत यात्री नाम दिया गया है. भारत यात्री कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर पहुंचेंगे. यात्री लगभग 3570 किलोमीटर को दूरी तय करेंगे.
इससे पूर्व कांग्रेस ने बुधवार को कन्याकुमारी से अपनी भारत जोड़ो यात्रा की औपचारिक शुरुआत की थी. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक लिखित संदेश में कहा था कि यह यात्रा भारतीय राजनीति के लिए परिवर्तनकारी क्षण है और यह कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम करेगी.
इसे भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा : धर्म और भाषा के आधार पर देश को बांटना चाहती है बीजेपी : राहुल
राहुल गांधी ने कहा, तिरंगे पर हो रहा हमला
राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा था. आरोप लगाया था कि मौजूदा समय में तिरंगे पर हमला किया जा रहा है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए.
यात्रा 11 सितंबर को केरल, 30 सितंबर को पहुंचेगी कर्नाटक
भारत जोड़ो यात्रा 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपने पिता के स्मारक पर आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे. कन्याकुमारी में एक कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने उन्हें राष्ट्र ध्वज सौंपा था. यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवल्लुवर स्टैच्यू और कामराज मेमोरियल भी गए थे. पदयात्रा 11 सितंबर को केरल पहुंचेगी और अगले 18 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी.
Leave a Reply