Search

राहुल गांधी अपने रुख पर कायम, केरल में कहा, कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनेंगे, बोले, भारत जोड़ो यात्रा विचारों पर आधारित है…

NewDelhi : राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. राहुल गांधी ने आज फिर यह साफ कर दिया. राहुल गांधी ने आज भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में केरल में मीडिया से बातचीत में कहा कि वे अपने रुख पर कायम हैं. राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद के सवाल पर कहा कि मैंने पिछली बार भी साफ कर दिया था. मैं अब भी अपने पुराने रुख पर कायम हूं. मैं इसे कई बार दोहरा चुका हूं. कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद एक वैचारिक पद है. यह एक विश्वास की प्रणाली की तरह है. मेरा मानना है कि जो कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष बने, वह कांग्रेस की इस विश्वास प्रणाली और विचारधारा का प्रतिनिधित्व करे. इसे भी पढ़ें : PFI">https://lagatar.in/amit-shah-holds-high-level-meeting-with-nsa-home-secretary-dg-nia-regarding-raids-on-pfi-locations/">PFI

के ठिकानों पर छापों को लेकर अमित शाह ने एनएसए, गृह सचिव, डीजी एनआईए के साथ हाई लेवल मीटिंग की

2019 के लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ दिया था

जान लें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ दिया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का अध्यक्ष कोई गैर गांधी बने. हालांकि, राहुल को दोबारा से कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की आवाज पार्टी से लगातार उठती रही है. पिछले तीन साल में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को मनाने की कई कोशिशें भी कीं. हाल ही में जब कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का ऐलान किया गया. इसके बाद ये कोशिशें और तेज हुईं. हाल ही में 10 राज्यों में कांग्रेस इकाइयों ने राहुल गांधी के समर्थन में प्रस्ताव भी पास किया था. इसके बावजूद राहुल गांधी लगातार अध्यक्ष बनने से इनकार कर रहे हैं.

अन्य पार्टियों से क्यों नहीं पूछते कि कौन अध्यक्ष बनेगा

एक व्यक्ति एक पद को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि उदयपुर में जो फैसला हुआ था. मुझे लगता है कि उसका हर कोई पालन करेगा. इस क्रम में राहुल गांधी ने कहा, आप लोग अन्य पार्टियों से क्यों नहीं पूछते कि कौन अध्यक्ष बनेगा. कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव होता है और किसी पार्टी में नहीं होता. यहां कोई भी चुनाव लड़ सकता है. आप बस हमसे सवाल करते हैं कि कौन अध्यक्ष होगा, आप ये सवाल भाजपा, सपा, बसपा और लेफ्ट पार्टियों से क्यों नहीं पूछते.

राहुल गांधी ने कहा, यात्रा विचारों पर आधारित 

राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा की सफलता कुछ विचारों पर आधारित है. पहला विचार यह है कि एक भारत अखंड खड़ा है, अपने आप से युद्ध में नहीं है, अपनों से नाराज नहीं है, नफरत से भरा नहीं है. यह(यात्रा) कुछ ऐसी है जिसकी अधिकांश भारतीय लोग सराहना करते हैं और लोग इसे पसंद कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : आरएसएस">https://lagatar.in/rss-chief-mohan-bhagwat-reached-delhi-mosque-met-imam-and-muslim-leaders/">आरएसएस

चीफ मोहन भागवत दिल्ली की मस्जिद में पहुंचे, इमाम और मुस्लिम नेताओं से मिले
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp