Search

राहुल गांधी का हल्ला बोल, पीएम मोदी ने कोविड पीड़ितों, उद्योगों और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, ट्वीट किया, पीएम डज नॉट केयर...

NewDelhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कई मोर्चों पर मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की है. राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर कोविड पीड़ितों के इलाज सहित उद्योगों की बदहाली के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार करार दिया. इसे भी पढ़ें  : बीरभूम">https://lagatar.in/birbhum-violence-mamta-reached-rampurhat-to-mourn-the-gate-was-built-to-welcome-then-the-bjp-made-a-ruckus-said-shame/">बीरभूम

हिंसा : शोक जताने रामपुरहाट पहुंची ममता, स्वागत में बने गेट,भाजपा ने हल्ला बोला, कहा शर्म करो

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा किया 

राहुल गांधी ने सवाल-जवाब की शैली में ट्वीट किया. COVID पीड़ितों का इलाज मुफ़्त में करवाया?- नहीं , ग़रीबों और श्रमिकों को न्यूनतम आय मिली?- नहीं, छोटे उद्योगों को डूबने से बचाया?- नहीं ...प्रधानमंत्री को कोई ख्याल नहीं है. इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक डिजिटल मीडिया की खबरों की हेडलाइंस को शेयर किया है और उसके आधार पर पीएम मोदी और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. इसे भी पढ़ें  : [wpdiscuz-feedback id="tkee0w98hw" question="Please leave a feedback on this" opened="1"]सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-refuses-urgent-hearing-on-hijab-controversy-instructs-girls-lawyer-do-not-spread-sensation/">सुप्रीम

कोर्ट का हिजाब विवाद पर तत्काल सुनवाई से इनकार, छात्राओं के वकील को दी हिदायत, सनसनी न फैलायें[/wpdiscuz-feedback]

मजदूरों को न्यूनतम आय मिलने का सरकार दावा  गलत  

बता दें कि राहुल गांधी ने कोविड पीड़ितों के मुफ्त इलाज में सरकार के विफल रहने का आरोप लगाया है और गरीबों के साथ मजदूरों को न्यूनतम आय मिलने के सरकार के दावे को भी गलत बताया है. इसके अलावा इस बात के लिए मोदी सरकार की आलोचना की है कि उसने छोटे उद्योगों और लघु उद्योगों को डूबने से बचाने के लिए कुछ नहीं किया. इसे पीएम केयर से जोड़ते हुए लिखा. पीएम डज नॉट केयर बता दें कि 22 मार्च को देश में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस के दाम बढ़ने के बाद भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कीमतें बढ़ने को ही मोदी सरकार के तहत विकास करार दिया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp