Search

वैक्‍सीन की कमी और ब्‍लैक फंगस को लेकर राहुल गांधी का तंज, पीएम ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे

 
NewDelhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना वैक्‍सीन और ब्‍लैक फंगस की दवा की कमी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हल्ला बोला है. राहुल गांधी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर इसके लिए मोदी सिस्टम के कुशासन को जिम्‍मेदार ठहराया.  पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, इस संकट से जूझने के लिए पीएम ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे. बता दें कि एक दिन पहले राहुल ने देश में बेहद कम वैक्‍सीनेशन को लेकर मोदी पर हल्ला बोला था.

राहुल ने ट्वीट किया. मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस महामारी है. वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है. इससे जूझने के लिए PM ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे.

इसे भी पढ़ें : वैक्सीन">https://lagatar.in/government-allowed-vaccination-for-everyone-without-looking-avaccine-availability/67964/">वैक्सीन

की उपलब्धता और WHO की गाइडलाइंस देखे बिना सरकार ने सबके लिए वैक्सीनेशन की इजाजत दी : सीरम इंस्टिट्यूट


वैक्‍सीनेशन में 50 फीसदी की गिरावट

इन दिनों देश में कोरोना वायरस वैक्‍सीनेशन की गति काफी धीमी हो गयी है. हालांकि अप्रैल में जब दूसरी लहर का प्रकोप शुरू हुआ, तब वैक्‍सीनेशन तेज किया गया था. 10 अप्रैल को 36,59,356 लोगों को एक दिन में वैक्सीन की डोज लगायी गयी थी, लेकिन इसके बाद गति सुस्त हो गयी. आंकडों के अनुसार 21 मई को 24 घंटे में वैक्सीन की 17,97,274 डोज लगी. यानी इन 40 दिनों के अंदर वैक्सीनेशन में 50 फीसदी  गिरावट दर्ज की गयी. अलग-अलग राज्यों से आ रही खबरें बताती हैं कि उनके पास वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है.

इसे भी पढ़ें : केंद्र">https://lagatar.in/government-raised-objections-asked-twitter-to-remove-manipulated-media-tag/68024/">केंद्र

सरकार ने आपत्ति जतायी, ट्विटर से मैनिपुलेटेड मीडिया टैग हटाने को कहा, बोले पात्रा, ट्विटर इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी है क्या?

 बड़ी मुश्किल से मिल रही ब्‍लैक फंगस की दवा

खबरों के अनुसार कोविड-19 के बीच अब म्यूकोरमाइकोसिस (ब्‍लैक फंगस) के मामले कई राज्‍यों में तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, तेलंगाना, मध्यप्रदेश समेत कई और राज्यों में भी यह महामारी फैल रही है. बता दें कि राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, तेलंगाना, तमिलनाडु और यूपी ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है.  इसके इलाज में प्रयोग होने वाली दवा एम्फोटेरिसिन बी आसानी से नहीं मिल रही   है.राज्‍यों ने केवल सरकारी अस्‍पतालों के जरिए इस दवा को मुहैया कराने का नियम बनाया है.

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp