Search

राहुल बोले, 2014 से पहले लिंचिंग शब्द सुनने में नहीं आता था, धन्यवाद पीएम मोदी, भाजपा ने कहा, राजीव गांधी मॉब लिंचिंग के जनक

NewDelhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर हल्ला बोलते हुए देश में हो रही लिंचिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया,साल 2014 से पहले लिंचिंग शब्द सुनने में भी नहीं आता था. इसके लिए आपको धन्यवाद पीएम मोदी. राहुल गांधी ने पंजाब सहित कुछ अन्य जगहों पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डालने (लिंचिंग) की हालिया घटनाओं की पृष्ठभूमि में मंगलवार को आरोप लगाया कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार बनने से पहले लिंचिंग शब्द सुनने में नहीं आता था. उन्होंने थैंक्यू मोदी जी हैशटैग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 2014 से पहले लिंचिंग शब्द सुनने में भी नहीं आता था. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-assembly-delimitation-six-seats-for-jammu-one-for-kashmir-mehbooba-omar-abdullah-not-approved/">जम्मू-कश्मीर

विधानसभा परिसीमन : जम्मू को छह सीटें, कश्मीर को एक, महबूबा, उमर अब्दुल्ला को मंजूर नहीं

स्वर्ण मंदिर में  बेअदबी को लेकर भीड़ ने एक व्यक्ति को पीट-पीट कर  मार डाला

बता दें कि  पिछले रविवार को पंजाब के कपूरथला के निजामपुर गांव में एक गुरुद्वारा में सिख धर्म के निशान साहिब’ (ध्वज) का अनादर करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डाला. इससे पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार को कथित बेअदबी को लेकर भीड़ ने एक अन्य व्यक्ति की पीट-पीट कर  जान ले ली थी. इसे भी पढ़ें :  मुलायम">https://lagatar.in/mulayams-picture-with-rss-supremo-mohan-bhagwat-congress-surrounded-akhilesh-said-s-means-federalism-in-new-sp/">मुलायम

की RSS सुप्रीमो मोहन भागवत के साथ तस्वीर, कांग्रेस ने अखिलेश को घेरा, कहा, नयी सपा में स का मतलब संघवाद  

राहुल गांधी के लिंचिंग वाले बयान पर भाजपा भड़क गयी

राहुल गांधी के लिंचिंग वाले बयान पर भाजपा भड़क गयी है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने पलटवार करते हुए कहा कि राजीव गांधी तो मॉब लिंचिंग के जनक थे, जिन्होंने सिखों के खून से लथपथ जनसंहार को सही ठहराया था. कहा कि कांग्रेस के कई नेता सड़कों पर उतरे और खून का बदला खून से लेंगे जैसे नारे लगाये, महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया, सिख पुरुषों के गले में जलते टायर लपेटे.  कुत्तों को नालों में फेंके गये जले हुए शवों पर ले जाया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp